
रायगढ़ में अवैध लकड़ी तस्करी पर वन विभाग ने कसा शिकंजा, तस्करों के नेटवर्क की जांच जारी
रायगढ़। जिले में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपये मूल्य की कीमती लकड़ियां जब्त की हैं। कार्रवाई के दौरान एक 18 चक्का ट्रक और एक स्कॉर्पियो वाहन को सीज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
मामला रायगढ़ वनमंडल क्षेत्र के कुर्मापाली से गोर्रा मार्ग के बीच का है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी। ट्रक में खैर और तेंदू जैसी कीमती लकड़ियां लदी मिलीं, जिन्हें जब्त कर उर्दना काष्ठागार भेजा गया, जहां लकड़ियों का घनमीटर माप और मूल्यांकन किया जा रहा है।
जांच में पता चला कि स्कॉर्पियो वाहन हरियाणा पासिंग का है, जिससे तस्करी के बड़े नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग ने दोनों वाहनों के पंजीकरण और स्वामित्व की जानकारी आरटीओ से मांगी है।
एसडीओ (फॉरेस्ट) ने बताया कि कार्रवाई में मोबाइल टीम, फॉरेस्ट गार्ड और अधिकारी शामिल थे। जिले में अवैध लकड़ी तस्करी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष गश्त बढ़ाई गई है।
वन विभाग की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की है और मांग की है कि इस तरह की कार्रवाइयां नियमित रूप से जारी रहें ताकि वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






