रायगढ़

Raigarh News: वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे पुलिस लाइन रायगढ़, “अग्निवीर” अभ्यर्थियों से किये संवाद- राष्ट्रसेवा और अनुशासन की भावना को बताया सफलता का मूल मंत्र

 

रायगढ़, 3 नवंबर । आज 3 नवंबर 2025 को माननीय वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी सर पुलिस लाइन रायगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा “अग्निवीर” अभ्यर्थियों के लिए आयोजित 45 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण कर प्रशिक्षणरत युवाओं से संवाद किये। कार्यक्रम में उनके साथ रायगढ़ के महापौर श्री जीवर्धन चौहान, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी और डॉ कुणाल मंचासीन रहे।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि माननीय ओपी चौधरी सर के मार्गदर्शन पर गत वर्ष भी इसी प्रकार का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 50 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था और उनमें से 15 अभ्यर्थियों का चयन “अग्निवीर” भर्ती में हुआ था। इस बार अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हो, इसके लिए युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी सर ने प्रशिक्षण शिविर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे अग्निवीर भर्ती की शारीरिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि सेना में चयन किसी भी युवक के लिए सम्मान और गर्व का क्षण होता है, यह न केवल देशसेवा का अवसर है बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक भी है।

कार्यक्रम के दौरान ओपी चौधरी सर और महापौर जीवर्धन चौहान ने अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण किट वितरित की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, कंपनी कमांडर राजेश खुंटे, लाइन अधिकारी मणीराम सोनवानी सहित 6वीं बटालियन और पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।









































IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button