रायगढ़

Raigarh News: धरमजयगढ़ में दुकान के भीतर मारपीट, मुख्य आरोपी समेत चार गिरफतार, बलवा की धारा जोड़ी गई

 

रायगढ़, 14 जून 2025।  ग्राम खर्रा में नहाने के दौरान शुरू हुआ मामूली विवाद शाम होते-होते मारपीट में तब्दील हो गया। धरमजयगढ़ पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

घटना को लेकर बायसी कॉलोनी निवासी तुषार राय (उम्र 19 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 जून को वह अपने साथियों के साथ ग्राम खर्रा स्थित नदी में नहाने गया था। वहीं पर राजा खान और उसके कुछ साथियों का वहां काम कर रहे मजदूरों से विवाद हो गया। तुषार और उसके साथी इस विवाद से अलग रहे, लेकिन इसी बात से नाराज़ होकर आरोपियों ने शाम को अमन दास की मोबाइल दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौच शुरू कर दी।

जब तुषार ने इसका विरोध किया तो राजा खान और अमान खान दुकान के अंदर घुस आए और तुषार को बाहर खींचकर बुरी तरह मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने आए विजन मंडन, गोलू भक्ता और बलवान सिंह को भी अन्य आरोपियों ने ईंट से हमला कर घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर पास में मौजूद प्रेम मंडल, अमन दास और बजरंग अग्रवाल ने आकर सभी को बचाया, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

धरमजयगढ़ थाना पुलिस ने तुषार की शिकायत पर अपराध क्रमांक 171/2025 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 296, 351(2), 115(2) + 332(2), 191(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया।

थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी :
1. राजा खान पिता स्व. महम्मुद खान उम्र 25 वर्ष
2. मोहम्मद सिराद शेख पिता स्व0 मो0 खुर्शीद शेख उम्र 29 वर्ष
3. जाफर खान पिता महम्मुद खान उम्र 21 वर्ष तीनों मस्जिदपारा धरमजयगढ
4. राजकुमार मल्लिक उर्फ राजू मल्लिक पिता स्व0 हरिकृष्णा मललिक उम्र 33 वर्ष सा0 तराईमार

पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी राजा खान के पास से घटना में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा भी बरामद किया गया है।
पुलिस शेष आरोपियों की पहचान कर रही है और संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। मामले की जांच में तेजी लाई गई है ताकि सभी दोषियों को जल्द से जल्द न्यायिक प्रक्रिया के दायरे में लाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button