छत्तीसगढ़

CG News: मालवाहक और कार की टक्कर से महिला शिक्षिका की मौत, पति गंभीर… बिलासपुर जा रहे थे दंपती

 

बेमेतरा।  नेशनल हाइवे में ग्राम कठिया में बुधवार की दोपहर में मालवाहक और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर में कार सवार शिक्षिका की मौत हो गई। वहीं शिक्षिका का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मालवाहक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ। दोनों घायलों को रायपुर रेफर किया गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया है। एनएच की सड़क आए दिन सड़क हादसा होने से लाल हो रही है।

 

बताना होगा कि साजा से बिलासपुर जा रहे बुजुर्ग दंपती ग्राम कठिया के पास हादसे का शिकार हो गए। ग्राम कठिया के पास विपरीत दिशा से आ रहा मालवाहक कार से भिड़ गया, जिससे कार चला रहे स्वामी दिन पांडे उम्र 67 साल व पत्नी राधिका पांडे शिक्षिका उम्र 58 साल बिलासपुर निवासी को गंभीर चोटें आईं। वहीं हादसे में मालवाहक चालक घनश्याम साहू ग्राम सिधौरी भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

लोगों की मदद से निजी वाहन से घायलों को गौकरण साहू व अन्य लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर तीनों की जांच करने के बाद डॉक्टर ने बुजुर्ग शिक्षिका राधिका पांडे को मृत घोषित किया। वहीं उसके पति स्वामीदीन को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया। मालवाहक चालक घनश्याम साहू को भी रेफर किया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद शिक्षिका को गंभीर चोट आई थी। वहीं गेट बंद रहने से महिला को बाहर निकलना मुश्किल होने पर लोगों ने गेट तोड़कर सीट बेल्ट निकाला। कठिया निवासी गौकरण राजा साहू ने लोगों की मदद से वाहन में फंसी घायल महिला को बाहर निकालने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया।

साजा से बिलासपुर जा रहे थे बुजुर्ग दंपती
जिला अस्पताल में मौजूद मृतक शिक्षिका राधिका पांडे के परिवार वालों ने बताया कि राधिका का मायका साजा है, जहां वह अपने पति के साथ कुछ दिनों के पूर्व आई थी। वहां से बिलासपुर जाने के लिए साजा से रवाना होने के बाद सिमगा की ओर जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए।

हादसे की खबर लगते ही मायके पक्ष के लोग जिला अस्पताल पहुंच चुके थे। मृतका का पुत्र पुणे में नौकरी करता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पीएम के लिए मरचुरी रवाना किया। वहीं सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। हादसे की खबर लगने के बाद बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

एक रात पहले हादसे में कार में सवार परिवार बचा
नेशनल हाइवे एनएच 30 में ग्राम चोरभट्ठी के आगे सिमगा रोड में 27 मई की रात बेमेतरा से रायपुर जा रहे कार के खराब होने की वजह से कार को खड़ा कर कार में सवार अंकित शर्मा, उसकी पत्नी व बच्चे कार से उतरकर दूर में थे। इसी दौरान बेमेतरा की ओर से आ रहे मालवाहक का चालक वाहन को तेज रफ्तार में चलाते हुए कार को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में अंकित शर्मा व उसका परिवार बाल-बाल बच गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 281 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

जिले में घोषणा के बाद आज तक नहीं मिला 112 वाहन
प्रदेश के सभी जिलो में आपातकालीन स्थिति में सहायता के संचालित 112 का दस्ता व टीम की तैनाती करने की घोषणा किए जाने के बाद भी जिले को एक भी 112 वाहन की सुविधा नहीं मिली है। जिले में दो नेशनल हाइवे और तीन स्टेट हाइवे होने के बाद भी जिले को आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए 108 और पुलिस वाहनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। साजा से वापस बिलासपुर जा रहे थे।
 

सड़क किनारे क्लीयर नहीं होने से हादसे का खतरा कायम
बेमेतरा से सिमगा मार्ग में चौक व सड़क किनारे दोनों छोर पर चार पहिया व मालवाहकों के हमेशा खडे़ रहने से आए दिन हादसे होने की बात समाने आई। बताया गया कि सड़क किनारे दुकानदारी चलाने की वजह से भी इस तरह की स्थिति बन रही है। नेशनल हाइवे के किनारे ढाबा, पान ठेला व अन्य दुकानों के समाने वाहनों का रेला लगा रहता है।
बीते 30 अप्रैल को ग्राम कठिया में ही ढाबा के सामने अज्ञात वाहन की ठोकर से दोपहिया वाहन सवार गिरधर ठाकुर की मौत हुई थी। बीते माह के दौरान एक महिला की मौत मालवाहक की चपेट में आने से मौके पर हुई थी।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds