मनोरंजन

तेज रफ्तार दौड़ती मुंबई लोकल ट्रेन से कूद गई फेमस एक्ट्रेस, हुआ ऐसा हाल, ‘प्यार का पंचनामा’ से मिला फेम 

 

Karishma Sharma. ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ और ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए मशहूर करिश्मा शर्मा हाल ही में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं। मुंबई में चलती ट्रेन से कूदने के बाद उन्हें गहरी चोटें आईं और फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह एक शूट के लिए चर्चगेट स्टेशन की ओर जा रही थीं। एक्ट्रेस फिलहाल काफी दर्द में हैं और गहरी जख्मों से उबर रही हैं। करिश्मा ने इस घटना की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की हैं। करिश्मा ने बताया कि वो कैसे हादसे का शिकार हुई और अब उनका क्या हाल हो गया है।

 

करिश्मा ने इस दर्दनाक घटना की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी। उन्होंने बताया कि शूटिंग के सिलसिले में उन्होंने साड़ी पहन रखी थी और जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ी, उसकी रफ्तार अचानक तेज हो गई। इसी दौरान उन्होंने देखा कि उनके दोस्त ट्रेन में चढ़ने में असमर्थ रहे। घबराकर उन्होंने चलती ट्रेन से कूदने का फैसला किया, जिससे वह पीठ के बल जमीन पर गिर गईं। करिश्मा ने बताया कि इस हादसे में उन्हें सिर में गहरी चोट आई है, पीठ में दर्द है और शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। डॉक्टरों ने सिर की चोट की गंभीरता को देखते हुए एमआरआई कराने की सलाह दी है और फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है।

 

एक्ट्रेस ने पोस्ट में कही ये बात
अपनी पोस्ट में करिश्मा ने लिखा, ‘कल, चर्चगेट पर शूटिंग के लिए जाते समय मैंने साड़ी पहनकर लोकल ट्रेन लेने का फैसला किया। जैसे ही ट्रेन चली, उसकी गति तेज़ हो गई और मैंने देखा कि मेरे दोस्त ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे हैं। डर के मारे मैंने छलांग लगा दी और पीठ के बल गिर गई। सिर में सूजन है और पीठ में तेज़ दर्द हो रहा है। डॉक्टरों ने एमआरआई कराने की सलाह दी है। मैं फिलहाल अस्पताल में हूं। कृपया मेरे जल्दी ठीक होने की दुआ करें।’

एक्ट्रेस की दोस्त ने जताया दुख
उनके एक करीबी दोस्त ने अस्पताल से एक भावुक संदेश शेयर करते हुए बताया कि हादसे के बाद करिश्मा को बेहोशी की हालत में पाया गया। दोस्त ने लिखा, ‘यकीन नहीं हो रहा कि करिश्मा के साथ ऐसा कुछ हो गया। उसे होश नहीं था और हमें वह जमीन पर पड़ी मिली। तुरंत अस्पताल लाया गया। डॉक्टर उसकी हालत पर नजर रखे हुए हैं। जल्दी ठीक हो जाओ, करिश्मा।’

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
काम के मोर्चे पर बात करें तो करिश्मा शर्मा ‘फसते फसाते’, ‘सुपर 30’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘पवित्र रिश्ता’, ‘ये है मोहब्बतें’, और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसे टीवी शोज़ का भी हिस्सा रही हैं। इस घटना ने एक बार फिर मुंबई लोकल ट्रेन यात्राओं के दौरान सुरक्षा और जागरूकता की ज़रूरत को उजागर कर दिया है। हम करिश्मा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds