Raigarh News: अस्थि विसर्जन से लौट रहे परिवार पर हमला, फरार आरोपी वरुण सिदार गिरफ्तार

रायगढ़, 22 जुलाई 2025: तमनार थाना क्षेत्र में 13 जुलाई को अस्थि विसर्जन से लौट रहे एक परिवार पर हुए हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपी वरुण सिदार (31 वर्ष), निवासी ग्राम चितवाही को तमनार पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन और डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में की गई, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
घटना का विवरण
यह घटना 13 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे की है, जब लिबरा निवासी कुमारी सिदार (56 वर्ष) अपने ससुर के अस्थि विसर्जन के लिए परिवारजनों के साथ आर्टिगा कार (क्रमांक CG 13 AU 9788) से इलाहाबाद से लौट रही थीं। कार को मिनकेतन सिदार चला रहे थे। लौटते समय डोलेसरा के पास विपरीत दिशा से आ रही स्वीफ्ट कार (क्रमांक CG 13 AQ 7543) ने तेज रफ्तार और लापरवाही से सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद स्वीफ्ट चालक प्रकाश पटनायक ने मौके पर गाली-गलौज करते हुए ड्राइवर मिनकेतन सिदार से मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। प्रार्थिया की शिकायत के अनुसार, विवाद के दौरान प्रकाश पटनायक ने अपने साथी वरुण सिदार और अन्य लोगों को फोन कर बुला लिया। उनके पहुंचने के बाद सभी ने मिलकर लात-घूंसे, डंडे, ईंट और चप्पलों से गंभीर मारपीट की।
पुलिस कार्रवाई और पिछली गिरफ्तारियां
इस मामले में तमनार थाना में अपराध क्रमांक 141/2025, धारा 281, 125(a), 296, 115(2), 351(2), 3(5) + 119(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
इसी कड़ी में, 15 जुलाई को इस मामले के मुख्य आरोपी प्रकाश पटनायक को पुलिस ने घरघोड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी। अब पुलिस ने आज फरार आरोपी वरुण सिदार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। उससे घटना में प्रयुक्त एक बांस का डंडा भी बरामद किया गया है। आरोपी वरुण सिदार पर थाना तमनार में मारपीट और आबकारी के भी मामले दर्ज हैं, और तमनार पुलिस ने उस पर समय-समय पर निरोधात्मक कार्रवाई भी की है।






