रायगढ़

Raigarh: मूसलाधार बारिश के बीच भी सुभाष चौक में दहीहंडी का शानदार आयोजन

 

लगातार दो वर्षों से विजेता रही करन एंड बादल टीम ने इस वर्ष तीनों मटकी फोड़ी

रायगढ़ 17 अगस्त 2025: रायगढ़ नगर में होने वाला जन्माष्टमी का मेला प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में प्रसिद्ध है। इस मेले को देखने के लिए रायगढ़ के अलावा आसपास उड़ीसा प्रांत से भी लोग रायगढ़ आते हैं और लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस मेले में शामिल होते हैं। नगर की प्राचीन गौरी शंकर मंदिर और श्याम मंदिर में तरह-तरह की स्वचालित झांकियां लगाई जाती है इसके साथ ही नगर के समाजसेवी संस्थाओं एवं नागरिकों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारा प्रसाद आदि का आयोजन किया जाता है। पिछले दो वर्षों से जन्माष्टमी के अवसर पर नगर के हृदय स्थल सुभाष चौक में दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार को इस वर्ष भी सुभाष चौक व्यापारिक संघ द्वारा दहीहंडी कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। साथ ही शाम को 5:00 से श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसाद का वितरण प्रारंभ हुआ एवं कृष्ण राधिका नृत्य आदि संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के कर कमलो द्वारा हुआ।उनके साथ ही सुभाष चौक के इस आयोजन में जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव, नगर निगम आयुक्त ब्रजेश छतरी,एडिशनल एसपी आकाश मरकाम,नगर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल शामिल हुए। सभी ने भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। सभी ने इस शानदार अर्जुन की सहन करते हुए सुभाष चौक व्यापारिक संघ को साधुवाद दिया।

करन और बादल की टीम की तीसरी वर्ष रिकॉर्ड जीत

सुभाष चौक में आयोजित दहीहंडी कार्यक्रम में बहुत सी गोविंदा की टोलियां ने हिस्सा लिया जिसमें दुल्हन साड़ी टीम, दरोगा पारा, अंकुर गोरखपुर टीम और कोतरा रोड करन एंड बादल टीम ने प्रदर्शन किया। करन एंड बादल की टीम लगातार दो वर्षों से प्रथम इनाम जीत रही है। इस वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए कोतरा रोड करन एंड बादल की टीम में प्रथम प्रयास में ही लगातार तीनों मटकी फोड़ कर की दहीहंडी में इतिहास रच दिया। समाजसेवी सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा) ने विजय टीम के लिए नगद पुरस्कार की घोषणा की साथ ही दो बार मटकी फोड़ने वाले गोविंदओ को लागत 51 सौ दिया। इसके साथ ही बहुत से गणमान्य नागरिकों ने नगद इनाम की घोषणा की।

सुभाष चौक व्यापारिक संघ का शानदार तीसरा आयोजन

जन्माष्टमी के अवसर पर लगातार तीसरी बार सुभाष चौक व्यापारिक संघ द्वारा भंडारे और दही हांडी का यह शानदार आयोजन किया गया। शाम से ही सभी सुभाष चौक व्यापारिक संघ के सदस्य भक्तों को भंडारा प्रसाद वितरण करने में लग जाते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका सुभाष चौक के युवाओ की रहती है। वे 15 दिन पूर्व से ही इस आयोजन की तैयारी में जुट जाते हैं। इसके साथ ही इस आयोजन में सुभाष चौक व्यापारिक संघ के सभी व्यापारियों का भरपूर सहयोग रहता है।

निगम प्रशासन,पुलिस प्रशासन,ट्रैफिक विभाग और मीडिया का आभार

सुभाष चौक में आयोजित होने वाले दहीहंडी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक आते हैं। सुभाष चौक दहीहंडी का अपना ही एक अलग क्रेज है। निगम प्रशासन की चौक में स्वच्छता की बहुत अच्छी व्यवस्था रहती है। जिला पुलिस प्रशासन की सुभाष चौक में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रहती है साथ ट्रैफिक विभाग के अधिकारी पूरे कार्यक्रम में रहकर ट्रैफिक व्यवस्थित करवाते हैं।जिससे कार्यक्रम सुचारू रुप से चलता गई। रायगढ़ के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हर्ष न्यूज़ और ग्रैंड न्यूज़ द्वारा लगातार इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाता है। आयोजको ने जिला प्रशासन, निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मीडिया का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button