स्टार लॉर्ड का किरदार निभाकर खुश हैं Chris Pratt…सवाल पर हुए इमोशनल 

0
100

मुंबई। मार्वल की फिल्म ‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ (Guardians of the Galaxy Vol. 3) सिनेमाघरों में छाई हुई है. इस फिल्म में पीटर क्विल उर्फ स्टार लॉर्ड का रोल निभाने वाले एक्टर क्रिस प्रैट से आजतक/इंडिया टुडे ने बातचीत की. क्रिस से पूछा कि उन्होंने अपने किरदार पीटर से क्या सीखा है और क्या वो अपने सुपरहीरो अवतार के साथ कोई समानता शेयर करते हैं. इसपर एक्टर इमोशनल हो गए.

इमोशनल हुए क्रिस प्रैट













क्रिस प्रैट कहते हैं, ‘ये कहना बहुत मुश्किल है. पीटर क्विल के रोल में काम मिलने के बाद मेरी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं. मैं ये सोचना पसंद करता हूं कि पीटर और मेरी आत्मा एक ही है. ये दिव्य स्पार्क हम दोनों में पहले भी थी. मुझे लगता है कि इस मौके की वजह से मुझे अपने किरदार के जरिए खुद को एक्स्प्रेस करने का मिला था और बदले में असल जिंदगी में भी इससे मेरा करियर खुल गया. मैं जिस तरह दुनिया में दोस्त और फैंस बनाता हूं इससे उसमें बड़ा बदलाव आया.’

क्रिस ने आगे कहा, ‘मैं उन जगहों पर ट्रैवल करता हूं जहां जाने के मैं सपने देखा करता था. मैं स्टार लॉर्ड का कॉस्टयूम पहनकर एक कमरे में जाकर सकता हूं जहां बीमार बच्चे हैं और वो सभी मुझे देखकर मुस्कुराएंगे और हम साथ में पल शेयर करेंगे. ये सोचकर मैं इमोशनल होता हूं. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ये किरदार इतने लंबे समय तक निभाने का मौका मिला और फैंस ने भी इसे अपनाया है और इसे आगे बढ़ाने में हमारे मदद की है. ये एक सम्मान की बात है.’

बॉक्स ऑफिस पर कर रही धमाल

फिल्म ‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ ने दुनियाभर में कमाल किया हुआ है. रिलीज के बाद से फैंस इस फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं. दुनियाभर में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 114 मिलियन डॉलर यानी 933 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ ये वीकेंड पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली साल 2023 की दूसरी फिल्म बन गई है.

डायरेक्टर जेम्स गन की बनाई फिल्म ‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ में क्रिस प्रैट के साथ जोई सलदाना ने काम किया है. रॉकेट रकून के किरदार को एक्टर ब्रैडली कूपर और ग्रूट के किरदार को विन डीजल ने अपनी आवाज दी है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here