Raigarh News: जनपद उपाध्यक्ष और साथियों पर पंचायत सचिव से बदसलूकी का आरोप, वीडियो वायरल; 24 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं!

रायगढ़, 16 जुलाई 2025 – रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। दो दिन पहले कुड़ूमकेला जनपद पंचायत कार्यालय में घुसकर जनपद उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, स्थानीय सरपंच हीरालाल, पंच रोहित साव और गुलाब अग्रवाल द्वारा पंचायत सचिव केशव पटेल के साथ कथित तौर पर जोरदार बदसलूकी की गई। यह घटना कार्यालयीन समय के दौरान हुई, जहां पंचायत सचिव केशव पटेल के साथ सरेआम गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की गई। इस बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पीड़ित ने की शिकायत, पुलिस कार्रवाई का इंतजार
पीड़ित पंचायत सचिव केशव पटेल ने कल दोपहर घरघोड़ा थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, पीड़ित के मुताबिक, शिकायत दर्ज कराए 24 घंटे से भी अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन घरघोड़ा पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
पीड़ित दहशत में, आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी
पीड़ित केशव पटेल ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि घटना के बाद से वह और उनके परिजन दहशत में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।