डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया बस्तर ओलंपिक 2025 का शुभारंभ, सुदूर वनांचल में गूंजा खेल भावना का जश्न
कच्चापाल में ग्रामीणों और युवाओं के साथ खेलों की नई शुरुआत, 3.8 लाख से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल

बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने और बस्तर के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ का शानदार शुभारंभ डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नारायणपुर जिले के सुदूर वनांचल ग्राम कच्चापाल में किया। यह आयोजन न केवल खेलों का उत्सव है, बल्कि बस्तर की संस्कृति, एकता और आत्मविश्वास का प्रतीक भी बन गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण परंपराओं के अनुरूप हुई, जहां ईरकभट्टी और कच्चापाल की महिला टीमों के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें ईरकभट्टी की महिलाओं ने शानदार जीत दर्ज की। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वयं खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और सभी प्रतिभागियों को ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ की टी-शर्ट भेंट की।
इस वर्ष का बस्तर ओलंपिक बेहद व्यापक स्तर पर आयोजित हो रहा है — इसमें बस्तर संभाग के 3 लाख 80 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें सिर्फ नारायणपुर जिले से ही 47 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हैं। प्रतियोगिताएं विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर तीन चरणों में 25 अक्टूबर से 30 नवंबर तक आयोजित होंगी।
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, “बस्तर ओलंपिक सिर्फ खेल नहीं, बल्कि यह बंधुत्व, विश्वास और एकता का पर्व है। यह आयोजन बस्तर की युवाशक्ति को निखारने और उन्हें आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर करने का माध्यम बनेगा। हमें विश्वास है कि इसी धरती से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे, जो बस्तर का नाम रोशन करेंगे।”
इस आयोजन में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी, रस्साकसी, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन और कराटे जैसे पारंपरिक और आधुनिक खेलों को शामिल किया गया है।
विशेष बात यह है कि इस बार दिव्यांग खिलाड़ी और आत्मसमर्पित नक्सली भी सीधे संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जिससे समरसता और सामाजिक पुनर्वास का संदेश भी दिया जा रहा है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






