रायगढ़

Raigarh News: विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार करने लेटलटाफ़ी नही की जाएगी बर्दास्त -महापौर जीवर्धन चौहान

 

पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों के सुझाव को दें प्राथमिकता

रायगढ़। महापौर जीवर्धन चौहान ने निगम के इंजीनियर्स की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण करने और वार्ड पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों के सुझाव को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार करने लेटलटाफ़ी बर्दास्त नही करने की बात कही।

बैठक में सबसे पहले विभिन्न वार्डों में चल रहे आरसीसी नाली, सीसी सड़क, चबूतरा, सामुदायिक भवन आदि निर्माण कार्यों की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि माननीय वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा शहर के सभी वार्डों के विकास के लिए फंड देने का आश्वासन दिया गया है। इसके लिए सभी वार्ड पार्षदों से चर्चा करते हुए वार्डों में रोड, नाली, सड़क, बिजली, चबूतरा, शेड आदि वार्डवासियों की आवश्यकता के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार करने की बात कही गई। इस दौरान उन्होंने वार्डों में चल रहे सभी तरह के निर्माण कार्यों मरम्मत कार्य को तय समय सीमा पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा कि पार्षद निधि के कार्यों में भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसमें पार्षदों द्वारा कार्य के संबंध में दिए गए सुझाव को प्राथमिकता से एस्टीमेट में शामिल कर टेंडर प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करें। इसी तरह उन्होंने सुशासन तिहार शिविरों में मिले मरम्मत एवं निर्माण संबंधित आवेदन पर प्रस्ताव तैयार करने की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ऐसे कार्य जो तय समय सीमा से पीछे चल रहे हैं, उसपर अपेक्षाकृत प्रगति लाने और वार्डवासियों की जरूरतों को देखते हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने सभी इंजीनियर्स को निर्देशित किया। बैठक में एम आई सी सदस्य मुक्तिनाथ बबुआ, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, सहायक अभियंता श्री अशोक सिंह, उप अभियंता राजेश पंडा, दिलीप उरांव, दीपक महला उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button