रायगढ़

Raigarh: श्री चक्रधर बाल सदन (दुर्गा मंदिर) में रही डांडिया की धूम, इनरव्हील स्टील सिटी एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की संयुक्त पहल

रायगढ़। श्री चक्रधर बाल सदन( दुर्गा मंदिर) में नवरात्रि के पावन पर्व पर विगत 29 सितंबर सोमवार को शाम 7 बजे डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया था । इस उत्सव में अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला बाल विकास विभाग), उप संचालक (समाज कल्याण विभाग) , आराधना मोहंती, किरण अग्रवाल ,बाल सदन समिति की  रुपाली रवानी , सोनाली असुटकर ,आशा जी उपस्थित रहीं। अतिथि एवं सदस्यों द्वारा  माता रानी को चुनरी एवं प्रसाद भेंट किया गया साथ ही प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष वंदना अग्रवाल द्वारा मंच संचालन करते हुए अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया गया एवं अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए स्वागत कराया गया।

बालिकाओं ने दी डांडिया प्रस्तुति – – सर्वप्रथम बाल सदन की बालिकाओं द्वारा डांडिया की प्रस्तुति दी गई ।बालिकाओं के तीनों ग्रुप की प्रस्तुति देख कर सभी ने उनके नृत्य को सराहा ।बालिकाओं के चेहरे भी तालियों की गड़गड़ाहट से खिल उठे। दोनों संस्था के सदस्य ,भक्तजन भी गानों की धुन पर थिरकने लगे।दुर्गा मंदिर का यह प्रांगण भक्ति रस में एवं डांडिया रास में ओत-प्रोत हो गया।संस्था द्वारा बालिकाओं के लिए घाघरा चुन्नी एवं डांडिया की भी व्यवस्था की गई थी।

बच्चों की खुशी के लिए आयोजन – – अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने बताया  कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही था कि बाल सदन की बालिकाएं कार्यक्रम के माध्यम से समाज से जुड़े और उन्हें भी खुशियों का पल मिले। माता की आराधना के साथ नवरात्र में भक्तजन भी माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।सदस्यों के प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल रहा एवं सराहनीय भी। वहीं अध्यक्ष शोभा अग्रवाल ने बताया कि बालिकाओं को प्रशिक्षण के लिए अदिति एवं रिया को आमंत्रित किया गया था साथ  ही विक्की सर द्वारा भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

किया गया सम्मानित – – कार्यक्रम में सभी को सम्मानित किया गया। श्रीमती पुष्पा रतेरिया पूर्व अध्यक्ष  द्वारा बाल सदन की बालिकाओं के लिए कुर्तियां और टिफिन पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। वहीं श्रीमती रंजना अग्रवाल द्वारा बाल सदन की समस्त बालिकाओं के लिए पुरस्कार स्वरूप टिफिन प्रदान किए गए ।श्रीमती सुमन अग्रवाल ,सारिका अग्रवाल, ललिता गोयल, शीतल अग्रवाल ्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही श्री श्याम मंडल महिला इकाई के अध्यक्ष मंजू अग्रवाल द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

इनका रहा योगदान – – कार्यक्रम को सफल बनाने में इनरव्हील क्लब आफ रायगढ़ स्टील सिटी से अध्यक्ष  श्रीमती ज्योति अग्रवाल ,सेक्रेटरी  रिंकी सोनी वरिष्ठ सदस्य वंदना अग्रवाल ,श्रीमती सपना अग्रवाल ,ट्रेजरा  बिंदिया मोदी ,एडिटर  वीणा अग्रवाल , मनीषा अग्रवाल,  साधना अग्रवाल,  हेमलता अग्रवाल,  संगीता अग्रवाल ,श्रितु अग्रवाल उपस्थिति रही। अखिल भारतीय मारवाडी़ महिला सम्मेलन रायगढ़ से शाखा सारिका अग्रवाल, ममता अग्रवाल, पुष्पा गोयल ,पूजा अग्रवाल, शीतल बालाजी ,पुष्पा रतेरिया,  सुमन सांवरिया, अनीता अग्रवाल, मोना कंकरवाल, ललिता गोयल,  सुभद्रा अग्रवाल, रेनू गोयल सुलोचना अग्रवाल, मीनू निगानिया आदि मेंबर्स का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds