Raigarh News: गैस लीकेज से सिलेंडर में आग, 7 मजदूर झुलसे, एनटीपीसी के लेबर कॉलोनी में खाना बनाते समय हुआ हादसा, घायलों का इलाज जारी

रायगढ़। जिले में एनटीपीसी प्लांट के बाहर लेबर कॉलोनी में आज खाना बनाते समय गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। इस हादसे में करीब 7 मजदूर झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, लारा एनटीपीसी प्लांट में काम करने वाले ये मजदूर शाम को अपने घर पहुंचे थे, जहां लगभग 7-8 लोग एक मकान में रहते थे। शाम करीब 7 बजे खाना बनाते समय गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में अचानक आग लग गई।
इस हादसे में सरवानी निवासी खीरराम पटेल (36), सक्ती के शैलेन्द्र कुमार यादव (44), बिहार के मंजय कुमार (22), खरसिया सरवानी के उपेन्द्र उनसेना (38) समेत सात मजदूर झुलस गए। हादसे के बाद आसपास के मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने झुलसे लोगों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। इसके अलावा, कुछ गंभीर हालत वाले 3 मजदूरों को निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।
मजदूर 30 प्रतिशत तक झुलसे
जिला अस्पताल की आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी कृषि सिंधल ने बताया कि अस्पताल में अब तक चार मरीज आए हैं, जिनमें से तीन लगभग 30 प्रतिशत तक झुलस चुके हैं और एक का हालत उससे भी गंभीर है। सभी का इलाज चल रहा है।














