Raigarh News: रायगढ़ के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़: सावन के पहले सोमवार पर गूंजे ‘ॐ नमः शिवाय’ के जयकारे

रायगढ़। सावन महीने के पहले सोमवार को रायगढ़ के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए महादेव मंदिर, गौरीशंकर मंदिर और कोमसनारा बाबा धाम पहुंचने लगे।
श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, जल और दूध चढ़ाकर भगवान शिव की आराधना की। पूरे दिन मंदिरों में “ॐ नमः शिवाय” के मंत्र गूंजते रहे और भक्तों ने पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
पूजा सामग्री की दुकानें सजी:
सावन माह को देखते हुए शिव मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री की दुकानें भी सज गई थीं। दुकानदार बेलपत्र, अगरबत्ती, धतुरे का फूल, माला जैसी सामग्री बेच रहे थे, जिसे बड़ी संख्या में श्रद्धालु खरीदकर मंदिरों तक पहुंच रहे थे।
भक्तों ने बताया कि सावन का पहला सोमवार भगवान शिव की विशेष आराधना का दिन होता है। इस दिन कई लोग उपवास रखते हैं और मंदिरों में जल, बेलपत्र व दूध चढ़ाकर पूजा करते हैं। पूरे दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ बनी रही।
सोमवार को पूजा का खास महत्व:
गौरीशंकर मंदिर के पुजारी स्वामी शर्मा ने बताया कि सावन में हर दिन पूजा का महत्व है, लेकिन सोमवार का खास महत्व होता है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। सुबह से ही मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे और पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा की जा रही थी।
श्रद्धालुओं का दृढ़ विश्वास है कि सावन में शिव पूजा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी करते हैं।






