Raigarh News: परिचय सम्मेलन के दाम्पत्य बंधन में बंधने वाले जोड़ियों का होगा सम्मान, अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की अभिनव पहल

रायगढ़। अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रायगढ़ अग्र समाज के सदस्यों की अभिनव पहल से जिले के इतिहास में पहली बार भव्यता के साथ अग्रोहा धाम में दो दिवसीय अग्र समाज एजुकेटेड युवक – युवती परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन विगत 25 व 26 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में किया गया था।जिसमें छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, झारखंड सहित अनेक स्थानों से अग्र समाज के लोग भाग लिए थे। वहीं परिचय सम्मेलन के पश्चात पवित्र दाम्पत्य जीवन में बंधने वाले अग्र समाज के उन जोड़ियों के लिए अतिशीघ्र सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
सम्मेलन को मिली अपार सफलता – – वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्र युवक – युवती परिचय सम्मेलन के संयोजक रहे दीपक डोरा ने बताया कि प्रथम बार आयोजित अग्र युवक – युवती परिचय सम्मेलन को अपार सफलता सभी के सहयोग से मिली है। सम्मेलन में अग्र समाज के 88 युवकों व 19 युवतियों ने डिजिटल प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े ही उत्साह के साथ अपना परिचय दिया। जिसमें अभिभावकों की आपसी सहमति के पश्चात 11 अभिभावकों की संबंध बनने की जानकारी मिली है। जो अत्यंत ही हर्ष की बात साथ ही वृहद सम्मेलन की शानदार सफलता भी है। ये सभी अभिभावकगण हमारे सनातन हिंदू धर्म संस्कृति का परिपालन करते हुए देवउठनी एकादशी व्रत पूजन पर्व के बाद शुभ मुहूर्त में अपने सुपुत्र – सुपुत्री की सगाई रस्म रोका कर समाज को सूचित करेंगे। इसके पश्चात विधिवधान से उनकी शादी की रस्मों- रिवाज को पूरा करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन में आधुनिक डिजिटल पत्रिका का विमोचन भी किया गया। जिसमें 600 बॉयोडाटा अपडेट है।जिसे मोबाइल के माध्यम से स्केन कर देखा जा सकता है। अग्र समाज के सभी लोगों ने उत्साह के साथ वृहद सम्मेलन में भाग लिया साथ ही सभी अभिभावकों को स्मृति चिन्ह दिया गया और 52 अग्र शाखाओं को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन में सभी का भरपूर सकारात्मक सहयोग मिला।इसके लिए अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएँ।
सभी जोड़े का होगा सम्मान – – समाजसेवी दीपक डोरा ने बताया कि परिचय सम्मेलन में भाग लिए अग्र युवक – युवती के परिणय सूत्र में बंधने के पश्चात सभी पवित्र दाम्पत्य बंधन में बंधे उन जोड़े के लिए सम्मान समारोह का आयोजन अतिशीघ्र होगा। वहीं परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में अग्रोहा धाम चैरिटेबल के अध्यक्ष सुशील मित्तल, बंटी सिंघानिया, स्वागत अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं संयोजक दीपक डोरा, राजू अग्रवाल कोतरा रोड, पवन अग्रवाल फर्नीचर, नरेश अमलडीया, संजय जिंदल, राजू श्याम मंडल, बाबूलालअग्रवाल, प्रदीप गर्ग, मुकेश कलानोरिया सत्यनारायण अग्रवाल, राधेश्याम लेंध्रा,प्रो रामजी लाल अग्रवाल, राजू अग्रवाल आरके कॉपी, जय भारत अग्रवाल, सुभाष चिराग, आनंद बेरीवाल आशु चरक, बीड़ीएम बंसल, दिव्य बंसल, आदित्य बंसल, मार्निंग वॉकर्स सोसाइटी, बीएनआई टीम सहित सभी पदाधिकारी गण एवं शहर के अग्र समाज के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






