Raigarh News: घटिया सड़क बनाने पर ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड, 23 लाख रुपये जब्त

रायगढ़: शहर में गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण के खिलाफ निगम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। दो डामरीकृत सड़कों के निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप में कृष्णा बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्म को एक साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। साथ ही, फर्म द्वारा जमा की गई 23 लाख रुपये की अमानत राशि भी जब्त कर ली गई है।
कृष्णा बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को वार्ड क्रमांक 47 में बाईरदादर चौक से विजयपुर चौक तक और कृष्णवैली से इंदिरा विहार कॉलोनी तक डामरीकृत सड़क निर्माण का कार्य सौंपा गया था। फर्म ने पहले सड़क का निर्माण किया, लेकिन हाल ही में सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए।
नोटिस के बाद भी नहीं हुई मरम्मत
सड़क में गड्ढे होने के बाद निगम प्रशासन ने कृष्णा बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को इन गड्ढों सहित पूरी सड़क की मरम्मत के लिए नोटिस जारी किया था। हालांकि, ठेका लेने वाली फर्म ने इसके बाद भी मरम्मत का काम नहीं किया।
इस पर, कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने कृष्णा बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को एक साल के लिए ब्लैकलिस्ट करते हुए फर्म द्वारा निविदा लेने के एवज में जमा की गई 23 लाख रुपये की अमानत राशि को राजसात करने की कार्रवाई की। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने स्पष्ट किया कि शहर के विकास से संबंधित निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों पर इसी तरह ब्लैकलिस्ट करने जैसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।