रायगढ़
शोकसंदेश: श्रीमती कृष्णा देवी अग्रवाल का स्वर्गवास, आज शाम 4:30 बजे टाउन हॉल के सामने से निकले की अंतिम

रायगढ़ 13 सितंबर : टाउन हॉल के सामने स्थित नगर की प्रतिष्ठित फर्म कृष्णा एजेंसी परिवार की श्रीमती कृष्णा देवी अग्रवाल (पति- स्व. नंदलाल अग्रवाल) का आज स्वर्गवास हो गया। वे 92 वर्ष की थी। वे अपने पीछे तीन पुत्र अजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल और संजय अग्रवाल सहित भरापूरा परिवार छोड़ गई। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4:30 बजे टाउन हॉल के सामने स्थित उनके निवास से निकाली जावेगी। कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।