रायगढ़

Raigarh News: धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री शीघ्र करें पूर्ण- कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

उद्योगों द्वारा उनके परिसर के आसपास सड़कों की सफाई और व्हील वॉशिंग सिस्टम सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
ई-ऑफिस में कामकाज की शुरूआत के लिए अधिकारियों को मिले निर्देश
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 14 जुलाई 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टर चतुर्वेदी ने फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में कृषि अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए पंजीकृत ऐसे किसान जिनका एग्री स्टेक में रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ है, वह अगले एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लें। जिससे धान खरीदी के समय किसी प्रकार की समस्या किसानों को न हो। चूंकि गिरदावरी का काम शुरू होने जा रहा है। अत: प्राथमिकता से इस कार्य को पूरा किया जाए।

बैठक में धरमजयगढ़ में दो स्थानों पर बन रहे एमपीसी की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कलेक्टर चतुर्वेदी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वहां बिजली आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को लेकर ईई सीएसईबी से कहा कि तत्काल ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइन की समस्या दुरुस्त करवाएं। व्यक्तिगत रूप से इसकी मॉनिटरिंग करें। काम में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सहायक आयुक्त ट्राइबल से कहा कि काम की लगातार निगरानी की जाए, कहीं भी समस्या आती है तो तत्काल सूचित करें। ताकि एमपीसी का काम जल्द पूरा किया जा सके।

कलेक्टर चतुर्वेदी ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि, विभाग प्रमुख समाधानकारक निराकरण में फोकस करें। किसी आवेदन में यदि दस्तावेजों का अभाव है तो आवेदक को उसकी सूचना देकर मंगवा लें। समय-सीमा के भीतर आवेदनों का निराकरण करें और निराकरण के पश्चात इसकी सूचना आवेदक को भी दें। लंबित आवेदनों के साथ साथ जनदर्शन में आने वाले आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता की भी मॉनिटरिंग करें। नगरीय निकायों से संबंधित आवेदनों पर कहा कि ज्यादातर मामले दो लोगों के बीच आपसी विवाद के कारण होते हैं। इसको लेकर नगर निगम सहित नगरीय निकाय एसओपी बना लें। ताकि जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर भेज कर ऐसे प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत किया जा सके। मेडिकल कॉलेज में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी से अपडेट लेते हुए कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए तय की गई टाइमलाइन के अनुसार काम पूरे करते चलें। धरती आबा योजना के तहत विभागों से विभिन्न योजनाओं के गैप एनालिसिस की जानकारी पर चर्चा की गई। इसमें योजनाओं के लक्ष्य के विरूद्ध पूर्ति तथा शेष बचे लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली गई।

कलेक्टर चतुर्वेदी ने पर्यावरण अधिकारी से कहा कि उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उन्हें अपने उद्योगों के आसपास सड़कों की साफ-सफाई, एग्जिट गेट पर व्हील वॉशिंग यूनिट लगाना, रोड स्वीपिंग मशीन के संबंध में निर्देश दिए गए थे। उद्योगों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि इन निर्देशों के पालन के लिए उद्योगों के द्वारा जरूरी कदम उठाए गए है। उन्होंने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वित्त विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत वेतन के बिल टे्रजरी में महीने की 26 तारीख तक अनिवार्य रूप से लगा दिए जाए। इसके साथ ही सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन से जुड़ी सारी प्रक्रियाएं अग्रिम रूप से पूरी कर ली जाए। जिससे सेवानिवृत्ति के दिन उन्हें पेंशन आहरण से संबंधित प्रमाण-पत्र सौंपे जा सके।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर रवि राही, अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर डॉ.प्रियंका वर्मा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ई-ऑफिस में कामकाज की करें शुरूआत
कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि कार्यालयों में ई-ऑफिस से काम-काज की शुरुआत हो चुकी है। सभी अधिकारी ई ऑफिस की कार्य प्रणाली को समझते हुए इस प्लेटफॉर्म पर अपना विभागीय काम शुरू करें। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्डिंग कर ई-ऑफिस में नोटशीट और फाइल प्रस्तुत करना। सही पदानुक्रम में आगे बढ़ाना और फाइल अप्रूव करने जैसी सारी प्रक्रियाओं में जल्द पारंगत हों। जिससे कार्यालयों का सारा काम-काज ई ऑफिस के माध्यम से संपादित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button