रायगढ़

Raigarh News: कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा-डेंगू नियंत्रण में शहरवासियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण, करें जागरूक, कहा- डेंगू नियंत्रण को लेकर फील्ड पर दिखे सजगता

डेंगू से बचाव और रोकथाम को लेकर विभागीय तैयारियों की कलेक्टर चतुर्वेदी ने की समीक्षा

रायगढ़, 22 जुलाई 2025/ रायगढ़ में डेंगू से बचाव व रोकथाम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य और नगर निगम के साथ अन्य विभागों की महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि रायगढ़ में डेंगू की समस्या प्रतिवर्ष देखने को मिलती है। इससे बचाव और प्रसार नियंत्रण को लेकर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग सजगता से काम करे।

कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले वार्डों में विशेष अभियान चलाएं। चिन्हांकित हॉटस्पॉट में डेंगूरोधी गतिविधियां संचालन पर फोकस करते हुए साफ -सफाई का खास ध्यान रखें। कचरे का नियमित उठाव करवाएं और टेमीफॉस दवा का छिड़काव और फॉगिंग करवाएं। इसमें जनसहभागिता भी सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के उपचार संबंधी तैयारियों को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और नियमित हेल्थ अपडेट के लिए फॉलोअप की व्यवस्था बनाने के लिए कहा। जनसुविधा की दृष्टि से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सहयोग के लिए फोन नंबर जारी करने के लिए कहा। आश्रम छात्रावासों में भी नियमित साफ -सफाई के निर्देश दिए। जिले के अन्य नगरीय निकायों और बड़ी आबादी वाले पंचायतों में भी एहतियात बरतने के निर्देश दिए।

बैठक में सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर रवि राही, अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एल.आर.कच्छप सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

डेंगू नियंत्रण में शहरवासियों की भूमिका महत्वपूर्ण, करें जागरूक
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि डेंगू नियंत्रण में शहरवासियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। डेंगू का लार्वा साफ पानी में फैलता है, जो सामान्यत: घर में खुले में पड़े गमलों, फ्रिज के कंटेनर, कूलर में जमे पानी, छत पर रखे कंटेनर्स व टायर जैसे स्थानों पर जल जमाव से होता है। इसे नियमित रूप से खाली करने के लिए लोगों को जागरूक और प्रेरित किया जाए। स्वास्थ्य, नगर निगम और महिला बाल विकास की टीमें इसके लिए विशेष रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए।

स्कूलों में ऑडियो-वीडियो से बच्चों को दें जानकारी
कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि स्कूलों में ऑडियो-वीडियो के माध्यम से छात्र-छात्राओं को डेंगू की रोकथाम के तरीकों को बताएं। इससे न केवल वे अपने घरों में परिवारजनों के साथ मिलकर जल जमाव को रोकने में प्रेरित और सहयोग करेंगे। बल्कि उन्हें डेंगू से बचने के उपायों को लेकर सजगता आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button