Raigarh News: कलेक्टर चतुर्वेदी ने जनदर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं, विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों ने सौंपे आवेदन

रायगढ़, 14 जुलाई 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सोमवार को कलेक्टर चेंबर-प्रतीक्षा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
नागरिकों ने मुख्य रूप से पेंशन, राजस्व, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, जल आपूर्ति एवं सामाजिक कल्याण योजनाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने प्रत्येक आवेदक की बात गंभीरता से सुनते हुए उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। जनदर्शन में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे प्राप्त आवेदनों की प्राथमिकता के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
ग्राम-दुलोपुर के मानिकपुरी समाज के लोगों ने सोमवार को जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचकर कलेक्टर से मुक्तिधाम (श्मशान घाट) के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि गांव में पहले श्मशान घाट हेतु पर्याप्त भूमि थी, लेकिन अब आस-पास के भूमि मालिकों ने चारदीवारी न होने का लाभ उठाकर उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया है। समाज के लोगों ने बताया कि श्मशान घाट से सटी जमीन के मालिकों ने धीर-धीरे अतिक्रमण कर अंतिम संस्कार के लिए उपयोग होने वाली भूमि को अपनी जमीन में मिला लिया है। इससे अंतिम संस्कार जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार ग्रामीणों द्वारा मौखिक रूप से भी आपत्ति दर्ज कराई गई, लेकिन अब स्थिति अत्यधिक गंभीर हो गई है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने तहसीलदार रायगढ़ को मौका-मुआयना करते हुए आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ की सुनीता यादव ने बरसात में मकान ढहने से हुई परेशानी को लेकर आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि वह रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं और हाल ही में हुई लगातार बारिश के कारण उनका कच्चा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यादव ने बताया कि बारिश के दौरान मकान की दीवारें गिर गईं, जिससे रहने योग्य स्थान नहीं बचा। मजबूरी में वह अपने बच्चों के साथ दूसरे के घर में आश्रय लेकर रह रही हैं। आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने के कारण वे स्वयं से मकान की मरम्मत कराने में असमर्थ हैं। उन्होंने आवेदन सौंपते हुए कहा, कि मेरे पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि मैं अपने मकान की मरम्मत करवा सकूं। बारिश के दिनों में बच्चों के साथ इधर-उधर रहना बहुत मुश्किल हो गया है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने एसडीएम रायगढ़ को आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सुर्री, तहसील पुसौर निवासी श्रीमती सीताबाई महंत महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में वे समय पर योजना के तहत आवश्यक आवेदन नहीं कर सकीं, जिससे अब तक इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित रह गई हैं। उन्होंने कहा कि योजना का प्रारंभ होने के समय उन्हें फार्म भरने की जानकारी नहीं मिल पाई थी। जब तक योजना के बारे में पता चलाए तब तक आवेदन की समय-सीमा समाप्त हो चुकी थी। इस कारण उन्हें आज तक योजना की राशि प्राप्त नहीं हो सकी है। उन्होंने इस योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु आग्रह किया। कलेक्टर चतुर्वेदी ने महिला एवं बाल विकास विभाग को आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत नवापारा जनपद पंचायत रायगढ़ निवासी रंजीत बघेल जनदर्शन कार्यक्रम में बघेल मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण की मांग को लेकर आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनके मोहल्ले में आज तक सीसी रोड नहीं बन पाया है, जिससे ग्रामीणों को खासकर बरसात के मौसम में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बघेल मोहल्ला में सड़क अब भी कच्ची है और बारिश के दिनों में कीचड़ व जलभराव के कारण आवागमन लगभग असंभव हो जाता है। विशेषकर बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं काफी परेशान हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों और बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक ले जाना भी एक बड़ी चुनौती बन चुका है।
रायगढ़ निवासी श्री अंगद चौहान ने जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर से जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अनिता चौहान की मृत्यु वर्ष 2024 में दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पडऩे से हो गई थी। पत्नी के नाम पर जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा में खाता खोला गया था, जिसमें 2 लाख रुपए की बीमा राशि निर्धारित है। उनके पास संबंधित बैंक की पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि बैंक में कई बार आवेदन देने के बावजूद अधिकारी उन्हें स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं और मामला लंबे समय से लंबित है। इससे उन्हें मानसिक और आर्थिक दोनों ही स्तरों पर भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कलेक्टर ने संंबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया बीमा योजना का लाभ उन्हें जल्द मिले और बैंक को निर्देशित किया जाए कि वे नियमों के अनुसार त्वरित कार्रवाई करें। पुसौर देवलसुर्रा के ग्रामीण नलकूप खनन के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि ग्राम-दर्रीपाली में पेयजल संकट के निदान हेतु एक 7 इंच की व्यास एवं 600 फीट का गहरा नलकूप खनन की आवश्यकता है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व में आवेदन दे चुके है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है। कलेक्टर चतुर्वेदी ने सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ को आवेदन पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।