छत्तीसगढ़
सीएम साय ने तीन नए मंत्रियों को दी बधाई, कहा—निष्ठा और लगन से करेंगे जनता की सेवा
राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव ने मंत्री पद की ली शपथ, दिल्ली तलब किए गए तीनों नेता

रायपुर। साय कैबिनेट में आज तीन नए चेहरों को जगह मिली है। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव को मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ के तुरंत बाद तीनों मंत्रियों को दिल्ली तलब किया गया है। इस मौके पर स्टेट गैरेज से तीन गाड़ियाँ भी राजभवन भेजी गईं।
मुख्यमंत्री साय ने नए मंत्रियों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि सभी मंत्री पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा, “आज शपथ लेने वाले मेरे कैबिनेट के नए सदस्य गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएँ। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी मंत्रीगण पूरी निष्ठा और लगन से जनता की सेवा कर विकास और सुशासन का सुनहरा अध्याय रचेंगे।”