रायगढ़

Raigarh News: खरसिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5 चोरियों का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 3 अगस्त 2025 — खरसिया पुलिस ने वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया और आसपास के इलाकों में हो रही चोरी की घटनाओं पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस की इस सफलता से 5 चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है और करीब 50,000 रुपये का चोरी का सामान बरामद किया गया है।

कैसे हुआ खुलासा?
चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी की टीम ने सूचना तंत्र को सक्रिय किया और ठाकुरदिया के तीन युवकों- अमन दास महंत, शिवा चौहान और योगेश सारथी के बारे में जानकारी जुटाई। 1 अगस्त की रात तीनों संदिग्धों को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ में न सिर्फ चंद्र प्रकाश गबेल के घर हुई चोरी, बल्कि कई अन्य वारदातों को भी स्वीकार किया।

चोरी की 5 वारदातों का विवरण:
12 जून: मुकेश वर्मा के घर से 2 सिलेंडर और ₹3,000 की चोरी।

4 जुलाई: रामपूजन कपारिया के घर से एक सिलेंडर और ₹3,500 नकद की चोरी।

8 जुलाई: श्रीमती लक्ष्मीबाई वैष्णव के घर से एक सिलेंडर और ₹4,000 नकद की चोरी।

18 जुलाई: त्रिलोकी नाथ की दुकान से ₹7,000 नकद और करीब ₹2,000 का सामान चोरी।

31 जुलाई: चंद्र प्रकाश गबेल के घर से सोने-चांदी के गहने और नकद समेत ₹39,400 के सामान की चोरी।

पुलिस ने सभी मामलों में कुल मिलाकर 4 सिलेंडर, सोने का मंगलसूत्र, चांदी के पायल, 2 अंगूठियां और ₹2,400 नकद बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹49,800 है।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान
पुलिस ने जिन 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अमन दास महंत (22), शिवा चौहान (19), प्रदीप सिदार (19), योगेश सारथी (21), राहुल सिदार (18) और एक नाबालिग शामिल है। आरोपियों को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक अमित तिवारी, सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह, मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक मनोज मरावी समेत पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। खरसिया पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरियों पर लगाम लगाने में मदद मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button