सूरजपुर। सुरक्षा की दृष्टि से शासकीय संपत्तियों एवं आपराधिक प्रकरणों में जप्त किए गए वस्तुओं का मालखाने में उचित सत्यापन आवश्यक है जिसे गंभीरता से लेते हुए आईजी सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने थाना-चौकी के शासकीय सम्पत्ति एवं जप्ती माल का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए है। निर्देश प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनके अधिनस्थ थाना-चौकी के समस्त शासकीय सम्पत्ति व मालखाने में रखे गए सभी जप्ती माल का भौतिक सत्यापन कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
निर्देश के परिपालन में बुधवार को एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के द्वारा थाना सूरजपुर के शासकीय सम्पत्ति एवं समस्त जप्ती मालों का जायजा लेते हुए उसका भौतिक सत्यापन किया गया। एसडीओपी नेे जप्त माल में जप्ती का विवरण स्पष्ट नहीं होने पर अपनी मौजूदगी में नया विवरण लिखवाकर उसमें चिपकवाया। थाना के समस्त जप्ती माल को एक-एक कर बारीकी से रिकार्ड के अनुसार मिलान किया और उसे वापस सुरक्षित मालखाना में रखने के निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, थाना विवेचक, प्रधान आरक्षक मोहर्रिर व मददगार मौजूद रहे।