10वीं में जशपुर की सिमरन शब्बा और 12वीं महक अग्रवाल ने किया टॉप…10वीं के टॉप 10 में 59 छात्रों ने बनाया अपना स्थान

0
163

CGBSE Result 2024: खत्म हुआ इंतजार के घड़ी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी। स्टूडेंट्स हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की रिजल्ट जारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in और cg.results.nic.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट देख सकेंगे। जहां पर रोल नंबर और दिए गए कैप्चा कोड डालकर देख पाएंगे। इसके अलावा Direct Link से भी देख सकेंगे। छत्तीसगढ़ बोर्ड के द्वारा दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक साथ जारी होंगे। इसके साथ दोनों ही कक्षाओं की टॉपर्स की लिस्ट भी जारी किया जाएगा। कक्षा दसवीं में जशपुर की सिमरन शब्बा ने 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप की हैं। वहीं, कक्षा 12वीं में महासमुंद किए महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान प्राप्त किया हैं।

  • हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12
  • हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  • 10वीं के टॉप 10 में 59 छात्रों ने बनाया अपना स्थान, जशपुर के सिमरन सब्बा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
  • 12वीं की टॉप 10 सूची में 20 विद्यार्थी शामिल, सरायपाली के महक अग्रवाल प्रथम स्थान पर

ऐसे करें चेक CG Board Result 2024 का रिज़ल्ट –























– सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.inresults.cg.nic.incg.rwsults.nic.in पर  जाएं।

– इसके बाद होमपेज पर ‘CGBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024’ के लिंक पर क्लिक करें।

– इसके बाद, दिए गए स्थानों में अपना विवरण जैसे रोल नंबर और दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करें।

– छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

– CGBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

आपको बता दें कि, इस साल कक्षा दसवीं में 3 लाख 40हज़ार स्टूडेंट्स शामिल हुए। 75.61% छात्र पास हुए। इनमें 34.6% स्टूडेंट प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वही, कक्षा 12वीं में 2लाख 50 हजारे से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें से 34.7 प्रतिशत स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here