“मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीतू अग्रवाल के नेतृत्व में खरसिया में छत्तीसगढ़ रजत जयंती और ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान”

छत्तीसगढ़ राज्य जयंती एवं “स्वच्छता ही सेवा” अभियान 2025 – खरसिया
रायगढ़। आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को नगर पालिका परिषद खरसिया द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती और “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत घर-घर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका टीम ने घर-घर भ्रमण कर नागरिकों को छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं और विकासात्मक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को भी विशेष रूप से शामिल किया गया। नागरिकों को स्वच्छता के महत्व, कचरा प्रबंधन और साफ-सुथरे परिवेश बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीतू अग्रवाल ने नगरवासियों से अपील की कि वे शासन की योजनाओं से जुड़ें और अपने आसपास सफाई बनाए रखकर स्वच्छ एवं सुंदर खरसिया नगर के निर्माण में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
इस पहल और नगरवासियों के प्रति उनके समर्पण के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीतू अग्रवाल की सराहना की जानी चाहिए।






