छत्तीसगढ़ सर्वांगीण प्रगति की दिशा में तेजी से अग्रसर- लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया

तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का हुआ भव्य समापन
सांसद राठिया ने उत्कृष्ट विभागों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए
स्थानीय लोक कलाकारों और स्कूली विद्यार्थियों ने बिखेरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा
रायगढ़, 4 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में 2 से 4 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव-2025 का आज भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां लगाए गए स्टालों में प्रदर्शित स्वदेशी उत्पाद देश की आत्मनिर्भरता की मिसाल हैं। सभी लोग स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें।
लोकसभा सांसद राठिया ने रजत जयंती वर्ष की सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सबके लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। विगत तीन दिनों से हम छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आनंद ले रहे हैं। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कर एक सपना साकार किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने तेजी से प्रगति के मार्ग पर कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अब लाल आतंक से मुक्त होकर विकास, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हम सब मिलकर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने में जुटे हैं। सांसद राठिया ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव वर्ष न केवल हमारी उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि एक नवीन और समृद्ध भविष्य की दिशा में दृढ़ संकल्प का प्रतीक भी है। पिछले 25 वर्षों में आम जनजीवन में व्यापक परिवर्तन आया है, अब छत्तीसगढ़ की पहचान देश के अग्रणी राज्यों में की जाती है।
नगर निगम सभापति डिग्रीलाल साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का अवसर है कि हम सभी राज्य स्थापना की रजत जयंती मना रहे हैं। रजत उत्सव कार्यक्रम में एक ही मंच पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल लगाए गए हैं, जिससे आम नागरिकों को योजनाओं से अवगत होने का अवसर मिला है। स्थानीय लोक कलाकारों और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने राज्योत्सव को भव्य और मनोरंजक बना दिया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुषमा खलखो, बृजेश गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, भाग्यवती डोलनारायण नायक, सुरेश गोयल, विकास केडिया, पवन शर्मा, रमेश बेहरा, पावन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, शैलेष माली, भरत साहू, डोलनारायण पटेल, गायत्री केशरवानी, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, डीएफओ अरविंद पीएम, जिला पंचायत सीईओ अभिजीत बबन पठारे, नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा व मंच संचालन प्राचार्य राजेश डेनियल एवं रंजीत कौर ने किया।
बेस्ट मॉडल, नवाचार और कबाड़ से जुगाड़ के लिए विभाग हुए सम्मानित
राज्योत्सव समापन समारोह के अवसर पर लोकसभा सांसद राठिया ने जिले के विभिन्न विभागों को उनके उत्कृष्ट कार्य, नवाचार और सृजनात्मक प्रदर्शनी के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर सांसद राठिया ने राज्योत्सव में लगे विभिन्न विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों को सम्मानित किया। बेस्ट वर्किंग मॉडल के लिए जल संसाधन विभाग को केलो डेम से सिंचाई मॉडल के लिए, क्रेडा विभाग को सोलर ड्यूल पंप परियोजना के लिए तथा विद्युत विभाग को पीएम सूर्यघर बिजली योजना के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। नवाचार श्रेणी में पंजीयन विभाग को सम्मानित किया गया, जबकि कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर विज्ञान से प्रगति का अनूठा प्रदर्शन करने के लिए शिक्षा विभाग को बेस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






