Raigarh News: अलंकार होटल के पास पुलिस आरक्षक को टक्कर मार फरार हुआ कार चालक गिरफ्तार, गंभीर रूप से घायल आरक्षक का इलाज जारी

रायगढ़, 26 अक्टूबर 2025। अलंकार होटल के पास बीती 21 अक्टूबर की रात को तेज रफ्तार कार से मोटरसाइकिल सवार पुलिस आरक्षक को टक्कर मारकर फरार हुए आरोपी चालक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हादसे में घायल आरक्षक खीरभूषण पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज जिंदल अस्पताल रायगढ़ में चल रहा है।
थाना चक्रधरनगर में पदस्थ आरक्षक उद्धव मांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ड्यूटी खत्म कर लौटते समय, रात करीब 10 बजे, अलंकार होटल के पास सफेद रंग की अज्ञात कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए आरक्षक खीरभूषण पटेल की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर से आरक्षक पटेल के सिर, घुटनों और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
सीसीटीवी फुटेज और गिरफ्तारी:
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में, कोतवाली, चक्रधरनगर और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटनाकारी कार (CG 13 AX 2764) और उसके चालक की पहचान की।
पुलिस ने आरोपी चालक टिकेश्वर प्रजापति (19 साल, निवासी ढिमरापुर, मूल निवास रामभांठा, सारंगढ़-बिलाईगढ़) को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी पर धारा 125(ए), 281 बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक्सीडेंट मामले में गिरफ्तारी के साथ ही, उस पर पृथक से धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई। आरोपी को आज एसडीएम न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






