रायगढ़
Raigarh News: कलेक्टर के न्यायालय कक्ष में फटा AC कंप्रेसर, अफरा-तफरी का माहौल, कोई हताहत नहीं

रायगढ़, 1 सितंबर 2025। रायगढ़ कलेक्टरेट परिसर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब कलेक्टर के न्यायालय कक्ष में शॉर्ट सर्किट के कारण एयर कंडीशनर (AC) का कंप्रेसर फट गया। इस घटना से कमरे में आग लग गई और चारों तरफ धुआं फैल गया, जिससे कलेक्टरेट बिल्डिंग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
धुआं देखकर कर्मचारी तुरंत अपने कार्यालयों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय परिसर में आम लोगों की भीड़ नहीं थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।