रायगढ़
Raigarh News: मिलुपारा से रायगढ़ आ रही बस खेत में पलटी, कई यात्री घायल

रायगढ़, 12 जुलाई 2025। आज शनिवार की सुबह तमनार क्षेत्र में एक बड़ा बस हादसा हो गया। मिलुपारा से रायगढ़ की ओर आ रही ‘सितारा’ नामक यात्री बस तेज रफ़्तार के कारण अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। यह घटना मिलुपारा-कोटकेल मार्ग पर ढलान वाले क्षेत्र में हुई।
गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है ताकि उनका इलाज हो सके।
हादसे के तुरंत बाद, आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम और तमनार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्यवाही कर रही है। बस के अनियंत्रित होने के कारणों की जांच की जा रही है।