BSNL की बड़ी तैयारी, लगेंगे 1 लाख नए 4G टावर, यूजर्स को मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी

BSNL इस महीने अपने पहले फेज के 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा कर लेगा। पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित 1 लाख मोबाइल टावर में से 93 हजार से ज्यादा टावर पिछले महीने तक लगाए जा चुके थे। बचे हुए 7 हजार मोबाइल टावर को लगाने का काम इस महीने पूरा कर लिया गया है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों DD न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया था कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए और भी नए टावर लगाए जाएंगे।
लगेंगे 1 लाख नए 4G टावर
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री चन्द्रशेखर पेम्मासानी ने हाल ही में बताया कि BSNL अपनी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए दूसरे फेज में 1 लाख और नए 4G मोबाइल टावर लगाएगा। फिलहाल दूरसंचार विभाग (DoT) को BSNL की 4G सर्विस के अगले फेज को रोल आउट करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट से अप्रूवल मिलने का इंतजार है।
चंद्रशेयर पेम्मासानी ने कहा कि 1 लाख मोबाइल टावर को सफलतापूर्वक लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। हम पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट से अतिरिक्त 1 लाख नए 4G/5G मोबाइल टावर लगाए जाने के अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं। 1 लाख और नए मोबाइल टावर लगाए जाने के बाद दूरसंचार कंपनी के 4G मोबाइल टावर्स की संख्यां बढ़ जाएगी, जिसकी वजह से करोड़ों यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
बड़े पैमाने पर निवेश
BSNL ने अपनी 4G सर्विस के लिए पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर भरोसा किया है। इसकी वजह से कंपनी की 4G सर्विस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है। अब कंपनी 5G सर्विस का भी ट्रायल शुरू करने वाली है, ताकि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vodafone Idea से मिल रही चुनौती से निपटा जा सके। सरकार ने BSNL और MTNL को रिवाइव करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश करने का फैसला किया है।







पिछले साल जुलाई में निजी कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान महंगा करने के बाद लाखों यूजर्स ने BSNL में अपना नंबर पोर्ट कराया था, लेकिन खराब नेटवर्क कवरेज की वजह से कई यूजर्स फिर से पुराने ऑपरेटर्स में चले गए। हालांकि, अभी भी कई यूजर्स हैं, जो बीएसएनएल के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। TRAI के हालिया डेटा के मुताबिक, सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास 9 करोड़ से ज्यादा एक्टिव वायरलेस यानी मोबाइल यूजर्स हैं।
मई 2023 में बीएसएनएल ने एरिक्सन को टेलीकॉम इक्विपमेंट्स लगाने का कांट्रेक्ट दिया था। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और तेजस नेटवर्क को मोबाइल टावर लगाने का काम दिया था। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने नए 4G मोबाइल टावर के अगले 10 साल तक मेंटेनेंस के लिए 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है।