रायगढ़
Raigarh News: धरमजयगढ़ के खर्रा घाट पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। धरमजयगढ़ के खर्रा घाट के पास कोरजा नाला में एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना आज सुबह की है। ग्रामीणों ने शव को जामुन की झाड़ियों में फंसा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक ने सफेद बनियान और मटमैले रंग का कच्चा पहना हुआ है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत नाले में बहने या डूबने से हुई होगी। फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान और मौत के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।