Raigarh News: कापू के अलोला गांव में युवक का लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़, रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज घटना सामने आई है। कापू के अलोला गांव में घर के परछी में एक युवक का शव रस्सी से लटका हुआ मिला है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मृतक की पहचान राजेश नाग के रूप में हुई है, जो मूल रूप से कोरबा जिले का निवासी था। जानकारी के अनुसार, राजेश नाग पिछले एक महीने से अपनी ससुराल, जो कापू थाना क्षेत्र के अलोला गांव में है, में रह रहा था। बीती रात लगभग 9 बजे, परिजनों ने राजेश को घर में लगे बांस के म्यांर (खंभे/छत का सहारा) से गमछे के सहारे लटका हुआ देखा।
यह दृश्य देखते ही परिवार में मातम पसर गया और यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना कापू पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कापू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण अभी अज्ञात है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।