शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज
आरोपी के पिता पर भी युवती ने लगाया मारपीट का आरोप

रायगढ़। शादी का झांसा देकर दो साल तक युवती की अस्मत के साथ खिलवाड़ करने के बाद विवाह करने से इनकार कर देने वाले भाजपा पार्षद के पुत्र के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस उसकी पतासाजी में जुट गई है। आरोपी युवक ने सोशल मीडिया में उसने पीडि़ता से दोस्ती करने के बाद स्वयं को तमनार में एनटीपीसी की रेल्वे साईडिंग में काम करना बताया था। उक्त वाकया कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। अब इस मामले में एक और बात निकलकर सामने आई है कि पीडि़ता ने इस मामले में आरोपी के पिता रमेश द्वितीया पर भी मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 37 सोनुमुड़ा के भाजपा पार्षद के पुत्र अतिश चौहान की लगभग 4 साल पहले फेसबुक पर शहर की एक युवती के साथ परिचय हुआ था। अतिश ने स्वयं को तमनार के कसडोल में रेल्वे साईडिंग में काम करता हूं, बोल कर उससे जान पहचान बढ़ाई। वहीं पहचान बढऩे पर उसने फेसबुक मैंसेजर से कॉल करके युवती के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा था, चूंकि युवती भी उसे पसंद करने लगी थी लिहाजा उसने भी अपनी रजामंदी दे दी। इसी बीच वर्ष 2023 के फरवरी माह में अतिश ने उसके घर के पास रोड मे उससे मुलाकात की और फिर उनके बीच मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।
वहीं एक दिन अतिश ने युवती को अपने दोस्त के घर घुमा कर लाने की बात कहते हुए बाईक से कोकड़ीतराई स्थित एक सूने मकान मे ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद लगातार कई बार वह पीडि़ता की अस्मत के साथ खिलवाड़ करता रहा। वहीं पीडि़ता जब भी शादी करने की बात कहती तो वह टाल मटोल कर देता था। वहीं कुछ दिन पहने पीडि़ता के बीमार पडऩे पर उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था। इस दौरान अतिश उसे देखने आया था जहां उसने शादी से साफ इनकार कर दिया।
प्रेम जाल में फंस कर अपना सब कुछ गवां चुकी पीडि़ता ने न्याय पाने के लिए थाने की शरण ली। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी अतिश चौहान के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इसी मामले में यह जानकारी भी सामने आई है कि पीडि़ता ने आरोपी के पिता रमेश द्वितीया पर भी मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल अभी आरोपी फरार है।