Raigarh News: रायगढ़ में बस की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत, महिला को गंभाीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

रायगढ़। रायगढ़ जिले यात्री बस की ठोकर से बाईक सवार एक ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 6 बजे के आसपास वासुदेव बस क्रमांक सीजी 13 बीबी 8087 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने की तरफ से आ रहे बाईक सवार एक पुरूष और महिला को कुचल दिया।
इस दुर्घटना में बाईक सवार ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इस घटना में महिला के गंभीर चोट आने की स्थिति में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां स्थिति में सुधार नही होनें पर उसे रिफर किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड से बस 40 से अधिक यात्रियों को लेकर अंबिकापुर जाने निकली थी। इस दौरान यात्री बस जब धरमजयगढ़-कापू के बीच मिरीगुड़ा गांव के पास पहुंची थी इसी बीच यह घटना हो गई। बाईक सवार दोनों पति-पत्नी कापू के बताये जा रहे हैं।