Raigarh News: बैंक प्राथमिकता से केसीसी प्रकरणों को दें स्वीकृति- सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव

रायगढ़, 21 अगस्त 2025/ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने लीड बैंक योजनान्तर्गत जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकिंग संस्थाओं के भागीदारी को लेकर समीक्षा की। सीईओ श्री यादव ने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी से जुड़े किसानों के केसीसी प्रकरणों के निराकरण के बारे में बैंकों द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि केसीसी प्रकरण बनाने तथा उसके अंतर्गत लोन स्वीकृत करने का कार्य बैंक प्राथमिकता से करें। यह किसानों व पशुपालकों को उनके कार्य के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी बैंक इसके लिए पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले प्रत्यक्ष कृषि ऋण के लिए राष्ट्रीय लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार पात्र हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराकर कृषि कार्यों को प्रोत्साहित करते हुए किसानों व पशुपालकों के आय में वृद्धि का लक्ष्य है। सभी बैंक अपने शाखाओं द्वारा वितरित प्रत्यक्ष कृषि ऋण की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप काम करना सुनिश्चित करें।
सीईओ यादव ने बैठक में महिला समूहों को स्वरोजगार के लिए वितरित किए जा रहे लोन प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महिला समूहों के आय सृजन के लिए आवश्यक है कि उन्हें लोन के रूप में कैपिटल राशि उपलब्ध करायी जाए, जिससे वे अपना उद्यम आगे बढ़ा सके। उन्होंने फसल बीमा के अंतर्गत प्रीमियम राशि की कटौती के साथ ही उसकी ऑनलाईन एन्ट्री सुनिश्चित करने के लिए कहा जिससे सारी जानकारी पोर्टल में प्रदर्शित हो सके। बैठक में महिला स्व-सहायता समूहों, किसानों, वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों एवं लघु उद्योग संचालकों के वित्तीय साक्षरता हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता के तहत लोगों को बजटिंग, निवेश, टैक्सेशन, व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन के साथ ही वर्तमान में ऑनलाईन प्लेटफार्म पर किए जा रहे सायबर अपराधों तथा उससे बचने के तरीके के बारे में भी लोगों को समुचित रूप से जागरूक किया जाए। बैठक में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। सीईओ श्री यादव ने संस्थान के प्रतिनिधि से कहा कि प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को उस प्रकार का कार्य कर रहे उद्यमों व संस्थाओं का भ्रमण करवाकर उन्हें व्यवहारिक अनुभव दिलवाएं।
इस अवसर पर एडिशनल सीईओ महेश पटेल, उप संचालक कृषि अनिल वर्मा, उप संचालक पशुपालन डी.डी.झारिया, सहायक संचालक मत्स्य पालन सतीश चंद्र गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर कमल किशोर सिंह, आरबीआई एलडीओ सदानंद बास्की, एफएलसी राजकुमार शर्मा, डीडीएम एम.बारा सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।