Raigarh News: रजत जयंती महोत्सव पर आयुष विभाग की पहल : जागरूकता रैली, औषधि वितरण और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रायगढ़, 16 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा जिलेभर में स्वास्थ्य जागरूकता और नि:शुल्क चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा देने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य आमजन को आयुर्वेद, होमियोपैथी एवं पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के महत्व से जोडऩा और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
इसी कड़ी में प्राथमिक शाला बर्रा में विद्यार्थियों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी के साथ आयुष विभाग ने जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान बच्चों को शतावरी, ब्राह्मी और धृतकुमारी जैसे औषधीय पौधों की पहचान कराई गई और उनके स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी गई। इससे विद्यार्थियों में आयुर्वेदिक औषधियों के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ी। खरसिया में आयुष विभाग द्वारा नागरिकों को होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की विशेषताओं से अवगत कराने हेतु पाम्पलेट वितरित किए गए। अधिकारियों ने बताया कि होम्योपैथी सरल, किफायती और प्रभावी उपचार पद्धति है, जो आम नागरिकों के लिए उपयोगी साबित हो रही है।
दरोगापारा बुढ़ी माई में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। शिविर में मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक औषधियों का वितरण और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि ग्रामीण अंचलों तक पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुँचाने में भी सहायक सिद्ध हो रहे हैं।