छत्तीसगढ़

राजनांदगांव पुलिस विभाग की अंजू सिंह ने राज्य स्तरीय पॉवरलिफ्टिंग में गोल्ड पर जमाया कब्जा,  strong women of chattishgarh का खिताब भी हासिल किया

राजनांदगांव। इंडियन पॉवरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग कॉम्पिटिशन चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक खुर्सीपार, भिलाई में आयोजित किया गया । जिसमे राज्य भर के विभिन्न जिलों से लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

 

इस प्रतियोगिता में राजनांदगांव पुलिस विभाग से राकेश सिंह , सहायक सेनानी ,8 वी वाहिनी तथा महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह , महिला थाना राजनांदगांव के द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न आयु वर्ग/वजन वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर मैडल हासिल किया । महिला प्र आर अंजू सिंह ने स्वयं भी प्रतियोगिता में भाग लेकर सीनियर तथा मास्टर दोनों वर्गो में गोल्ड मेडल हासिल कर strong women of chattisgarh का खिताब भी हासिल किया। सहायक सेनानी श्री राकेश सिंह तथा महिला प्र आर अंजू सिंह विगत 10 वर्षों से इस खेल से जुड़े हुए हैं तथा पुलिस के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्वयं इस खेल का अभ्यास करते हैं साथ ही जिले के खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण देते हैं । उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों में से सरिता मंडावी 63kg वजन समूह में सिल्वर मेडल, रागिनी साहू 76kg वजन समूह में सिल्वर मेडल, जितेश साहू 66 kg वजन समूह में गोल्ड मेडल, देवांश 93 वजन समूह में सिल्वर मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया हैं।

साथ ही आदित्य साहू ने 74kg वजन समूह में बेहतर प्रदर्शन किया । इन सभी खिलाड़ियों की इस विशिष्ट उपलब्धि पर राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य द्वारा सभी खिलाड़ियों का अपने कार्यालय में सम्मानित किया गया । तथा उन्हें उनके उज्जवल भविष्य और खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर बॉडी टेक जिम के संचालक अमित अजमानी तथा रुचिका अजमानी उपस्थित थे।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds