Raigarh News: अमीन भर्ती परीक्षा 7 दिसम्बर को, जिले में बनाए गए 57 परीक्षा केन्द्र

परीक्षा केन्द्रों में सतत निगरानी के लिए 3 सदस्यीय उड़नदस्ता दल एवं ऑब्जर्वर किए गए नियुक्त
रायगढ़, 28 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत आमीन भर्ती परीक्षा (डब्ल्यूआरडीए-25)का आयोजन 7 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे से 2.15 तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा हेतु जिला रायगढ़ में 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें लगभग 16091 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने परीक्षा के सतत निगरानी के लिए 3 सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया है। गठित दल क्रमांक 1 में तहसीलदार रायगढ़ शिव कुमार डनसेना मोबा.नं.99812-47521, शा.उ.मा.वि.मदनपुर के व्याख्याता प्रमोद पटेल मोबा. नं. 88899-83403 एवं सहायक उप निरीक्षक देवदास महंत मोबा.नं. 78281-64547 शामिल है। इसी तरह दल क्रमांक 2 में नायब तहसीलदार रायगढ़ हरनंदन बंजारे मोबा. नं. 93021-80957, व्याख्याता शाउमावि रायकेरा रामकुमार पटेल मोबा.नं. 91655-03089 तथा प्रधान आरक्षक ईश्वर उरांव मोबा.़ नं. 74892-01914 को शामिल किया गया है। इसी तरह दल क्रमांक 3 में नायब तहसीलदार पुसौर पंकज कुमार मिश्रा मोबा.नं.91097-74071, शाउमावि बिजना के व्याख्याता टीकम वैष्णव मोबा. नं. 62600-62917 तथा आरक्षक 189-पुष्पराज खुंटे मोबा.नं. 97521-07797 है। इसी तरह दल क्रमांक 4 में तहसील खरसिया मोनल साय मोबा.नं. 88713-03764, व्याख्याता शा.उ.मा.वि.मुरा गीता पटेल मोबा.नं. 95899-63538 एवं आरक्षक मयाराम राठिया मोबा. नं. 83194-74368 शामिल है। दल क्रमांक 5 में तहसीलदार पुसौर अनुराधा पटेल मोबा. नं. 87708-10450, व्याख्याता उमावि तेतला ज्योति मेहर मोबा. नं. 98936-60972 तथा आरक्षक मनीष चौहान मोबा.नं. 96307-43021 है एवं दल क्रमांक 6 में तहसीलदार घरघोड़ा मनोज कुमार गुप्ता मोबा.नं94252-46321, व्याख्याता शाउमावि डेहरीडीह श्री मुरलीधर निषाद मोबा.नं 96695-40038 तथा आरक्षक-766 श्याम सिदार मोबा.नं 94792-72160 शामिल है।
इसके साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए है। नियुक्त सभी ऑब्जर्वर गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु 7 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे जिला कोषालय रायगढ़ में उपस्थित होंगे एवं गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा प्रारंभ होने के 2.30 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचायेंगे। साथ ही परीक्षोपरांत केन्द्राध्यक्ष से गोपनीय सामग्री (सील्ड बॉक्स) प्राप्त कर किरोड़ीमल शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में जमा करेंगे।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






