रायगढ़

Raigarh News: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला घरघोड़ा शाखा ने कन्या शाला घरघोड़ा में शिक्षा उपस्करण का किया वितरण 

 

पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन करते हुए पुरुस्कृत किया गया छात्राओं को

घरघोड़ा : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वाधान में घरघोड़ा मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में समन्वयता स्थापित करते हुए शिक्षा का वातावरण निर्मित कर छात्राओं को शिक्षा उपस्करण का वितरण किया गया |कार्यक्रम के प्रारम्भ में उपस्थित निर्मला अग्रवाल मीरा अग्रवाल एवं रति कंसल एवं मंच की अध्यक्ष पिंकी मित्तल सचिव मंजू अग्रवाल कोषाध्यक्ष रश्मि मित्तल एवं विद्यालय के प्राचार्य हरीश चंद्र बेहरा प्रधानपाठक अखिलेश कुमार मिश्रा एवं अन्य द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदना की गयी| इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति देते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा से संबंधित जागरूकता संबंधित गीत अभिनय सहित प्रस्तुत किए गए| कार्यक्रम के दौरान नेत्र दान से सम्बंधित पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें इकतीस छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभायी जिसमें मंच के पदाधिकारियों ने प्रथम स्तुति खूंटे द्वितीय आँचल भोय तृतीय निधि चौहान को प्रशस्ती पत्र एवं उपहार एवं अन्य सभी को सांत्वना पुरुष्कार से सम्मानित किया गया| इस अवसर पर आवश्यता अनुसार छात्राओं को शैक्षणिक सामग्रीयों का वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जूता मोजा कॉपी कंपास बॉक्स लेगिस पानी बॉटल बैग आदि का सामूहिक वितरण किया गया | सामग्री एवं सम्मान पत्र प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान एवं उत्साह का वातावरण देखा गया | कार्यक्रम को निर्मला अग्रवाल एवं मीरा अग्रवाल एवं रति कंसल ने सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की जानकरी प्रदान करते हुए महिला शिक्षा पर विचार प्रदान करते हुए वर्तमान समय में शिक्षा को आवश्यक बताया | सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए समिति की अध्यक्षा पिंकी मित्तल ने कहा की विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा मिले एवं क्षेत्र में शिक्षा का वातावरण निर्मित हो इसके लिए एक प्रारम्भिक प्रयास मारवाड़ी महिला सम्मेलन मंच द्वारा प्रारम्भ किया गया | सचिव मंजू अग्रवाल ने नेत्र दान की महत्ता बताते हुए छात्राओं को प्रेरणा प्रदान की |कोषाध्यक्ष रश्मि मित्तल ने वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा की महत्ता पर विचार प्रस्तुत कर छात्राओं से बेहतरीन शिक्षा हासिल करने प्रोत्साहित की| समिति की निकिता मित्तल ने विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार प्रदर्शन करते हुए सफलता हेतु छात्राओं को निरंतर प्रयास करने की बात कही| इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा ने पुरातन समय से विद्यालय के प्रति समाज की जवावदेही को बतलाते हुए समाज उपयोगी कार्यों पर विचार व्यक्त किया |संस्था के प्राचार्य हरीश चंद्र बेहरा ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था से अवगत कराते हुए शासन द्वारा चलाये जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए समिति के उक्त कार्यों की प्रशंसा की | कार्यक्रम के दौरान समिति के पदाधिकारियों के साथ मिना अग्रवाल,सरोज अग्रवाल, ममता मुकेशअग्रवाल,पिंकी अग्रवाल, सुधा मित्तल,जिया मित्तल, राखी मित्तल, संगीता अग्रवाल, उमा अग्रवाल, रति अग्रवाल,संगीता अग्रवाल, पिंकी मित्तल, पिंकी नरेश अग्रवाल, मोना अग्रवाल, मिना अग्रवाल, आदि ने उपस्थित होकर शैक्षणिक सामग्री वितरण सह पोस्टर प्रतियोगिता जन जागरूकता अभियान को सफल बनाया |इस अवसर पर विद्यालय के ज्योति मैडम निवेदता सिंह ठाकुर अंजू भगत ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर नेत्र दान स्वच्छता विषय पर छात्राओं पर चर्चा की |कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की ओर से शिक्षक विजय पंडा ने की | कार्यक्रम मेंअखिल भारतीय मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता निभायी जिसके लिए मंच ने सभी का आभार व्यक्त किया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds