Raigarh News: रायगढ़ में ‘अग्निवीर’ प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, एसपी दिव्यांग पटेल ने बढ़ाया अभ्यर्थियों का उत्साह

“सेना में चयन गर्व की बात, लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें”- एसपी दिव्यांग पटेल
रायगढ़, 28 अक्टूबर । शासन की महत्वाकांक्षी “अग्निवीर” योजना के तहत लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए जिले में माननीय वित्त मंत्री ओपी चौधरी सर के मार्गदर्शन पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उर्दना पुलिस लाइन में किया जा रहा है। आज दिनांक 28.10.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने रायगढ़ सहित जिले के विभिन्न तहसीलों से आए अभ्यर्थियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि पिछले साल 50 से अधिक अभ्यर्थियों ने शिविर में भाग लिया था जिसमें 15 अभ्यर्थियों का सलेक्शन हुआ, इस बार और अधिक अभ्यर्थियों का सलेक्शन हो इसके लिए अपनी शुभकामनाएं दी ।
अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि सेना में चयन होना किसी भी युवक के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह न केवल देशसेवा का अवसर है बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक भी है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि वे इस प्रशिक्षण शिविर का भरपूर लाभ लें, क्योंकि यह न केवल “अग्निवीर” योजना बल्कि अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में भी उन्हें सक्षम बनाएगा। दिव्यांग पटेल ने यह भी कहा कि जिनके परिचित अभ्यर्थी इस योजना के अंतर्गत लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें भी इस शिविर में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। जिला पुलिस द्वारा शिविर में प्रतिभागियों के रहने और खाने की पूर्ण व्यवस्था की गई है ताकि वे निश्चिंत होकर तैयारी कर सकें।
शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा ने अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण किट वितरित की, जिसमें ट्रैक सूट, जूते और आवश्यक सामग्री शामिल है। यह प्रशिक्षण शिविर आगामी 45 दिनों तक चलेगा, शिविर में अभी 45 अभ्यर्थी जुड़ चुके है जिन्हें रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, लाइन अधिकारी मनीराम सोनवानी, प्लाटून कमांडर उज्याला सिन्हा, प्रशिक्षक प्रधान आरक्षक बसंत पाण्डेय और सैनिक दुर्गा लकड़ा अभ्यर्थियों को शारीरिक, मोटिवेशनल और अनुशासन आधारित प्रशिक्षण देंगे। शिविर में प्रतिदिन फिटनेस ड्रिल, दौड़, बाधा पार अभ्यास और प्रेरणात्मक सत्र आयोजित किए जाएंगे ताकि अभ्यर्थी आत्मविश्वास के साथ चयन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त कर सकें।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






