रायगढ़

 Raigarh News: अग्रवाल सम्मेलन रायगढ़ इकाई ने विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को बांटे स्वेटर, गर्म कपड़े वितरण पखवाड़ा के तहत हुआ सामाजिक कार्यक्रम

रायगढ़। गर्म कपड़े वितरण पखवाड़े के तहत अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जिला इकाई रायगढ़ द्वारा मंगलवार को शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शीतलहर के प्रभाव से विद्यार्थियों को सुरक्षित रखना तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को राहत प्रदान करना था।
सबसे पहले स्वेटर वितरण का आयोजन जिज्ञासा इंग्लिश मीडियम स्कूल, चक्रधरपुर और प्राथमिक शाला, चक्रधरपुर में किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन रायगढ़ इकाई से चेयरमैन संतोष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल, सचिव मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज बेरिवाल, दिलीप अग्रवाल (वेरायटी हाउस), संजय बेरिवाल, सुनीता अग्रवाल, राधा बेरिवाल, रिद्धि अग्रवाल एवं सीए तेजस्वी अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

दोनों विद्यालयों की ओर से शिक्षिका एवं व्यवस्थापक सुजाता गुप्ता, शांति यादव, जय चैहान, राजेंद्र साहू, तारा यादव, देव नारायण सिंह राठिया, जयानंदन सिदार एवं उमेश कुमार डनसेना ने अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों के बीच स्वेटर वितरण में सक्रिय सहयोग दिया।
इन दोनों स्थानों पर कार्यक्रम का सफल संयोजन आगाज – एक नई पहल संस्था की फाउंडर मोनिका इजारदार द्वारा किया गया। सम्मेलन के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक आवश्यक संसाधन पहुंचाना है, और आगाज संस्था के साथ मिलकर इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे।

इसके बाद अग्रवाल सम्मेलन की टीम ने बंगुरसिया के पूर्व माध्यमिक शाला में पहुंची, जहां छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में भी प्रदेश के चेयरमैन संतोष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल, सचिव मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज बेरिवाल, दिलीप अग्रवाल, संजय बेरिवाल, सुनीता अग्रवाल, राधा बेरिवाल, रिद्धि अग्रवाल एवं सीए तेजस्वी अग्रवाल की उपस्थिति रही।
विद्यालय परिवार की ओर से भूषण अग्रवाल, अंजना बेहरा तथा कृष्ण लाल गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षकों ने बताया कि नवागांव, बंगुरसिया, चुनचुना, तुमाबहाल, नटवरपुर, देवबहाल एवं झारगुड़ा जैसे आसपास के ग्रामों से लगभग 125 छात्र-छात्राएं इस विद्यालय में अध्ययनरत हैं, जिन सभी को गर्म स्वेटर वितरित किए गए। बच्चों के चेहरों पर स्वेटर पाकर आई खुशियों ने पूरे कार्यक्रम को सार्थक बना दिया।

इस पखवाड़े के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास अग्रवाल एवं महा मंत्री शक्ति अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। आयोजन टीम ने बताया कि आने वाले दिनों में भी अग्रवाल सम्मेलन द्वारा जरूरतमंदों के लिए कई सामाजिक कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
इस प्रकार, अग्रवाल सम्मेलन रायगढ़ इकाई ने समाज सेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सैकड़ों छात्रों को शीत ऋतु से बचाव के लिए उपयोगी स्वेटर प्रदान किए, जो कि मानवता एवं सामाजिक जिम्मेदारी का सराहनीय उदाहरण है।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button