Raigarh News: टीबी मरीजों के लिए धरमजयगढ़ में वितरित किया गया अतिरिक्त पोषण आहार

रायगढ़, 26 सितम्बर 2025/ राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत के नेतृत्व में रायगढ़ जिले के विकासखंड धरमजयगढ़ में टीबी मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इस अभियान के अंतर्गत एसईसीएल रायगढ़ द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लिया गया और उन्हें नियमित दवाइयों के साथ अतिरिक्त पोषण आहार वितरित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छाल के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुरेंद्र पैंकरा ने उपस्थित मरीजों को बताया कि नियमित दवा के साथ संतुलित और पौष्टिक आहार लेना अत्यंत आवश्यक है, जिससे उपचार की प्रक्रिया तेज होती है और रोग से शीघ्र मुक्ति मिलती है। कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी टीबी की जांच के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें बताया गया कि उच्च तकनीक से जांच की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर एसईसीएल के नोडल अधिकारी डॉ.गजानंद साहू, डॉ.सुरेंद्र कुमार पैंकरा, सुपरवाइजर एस.के.खडिय़ा, फिरतू सिंह सिदार ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता लालजी राठौर एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।