रायगढ़ जनदर्शन: अपर कलेक्टर ने सुनीं जनता की समस्याएं, त्वरित समाधान के निर्देश

रायगढ़, 28 जुलाई 2025। जिला कलेक्टर चेंबर के प्रतीक्षा कक्ष में आज आयोजित जनदर्शन में अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो ने आम नागरिकों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों को गंभीरता से सुना। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर, श्री टोप्पो ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन मामलों का नियमानुसार और शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में कई महत्वपूर्ण मामले सामने आए:
बीपीएल राशन कार्ड की मांग: ग्राम कोतरा की पारनो खलखो ने बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि मजदूरी कर परिवार चलाने के बावजूद उन्हें अभी तक राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल पाया है, जबकि उनकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। अपर कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
- मुआवजे की लंबित राशि: ग्राम सेंदरीपाली के खगपती पटेल ने अपने पुत्र की ट्रैक्टर दुर्घटना में हुई मौत के मुआवजे की लंबित राशि जल्द दिलवाने की गुहार लगाई।
- बिजली और मनरेगा की शिकायतें: ग्राम कौवाताल के सरपंच और ग्रामीणों ने गांव में बिजली की समस्या बताई और नियमित आपूर्ति की मांग की। वहीं, ग्राम चीतापाली के ग्रामीणों ने मनरेगा कार्यों में अनियमितता की शिकायत करते हुए जांच की मांग रखी।
- वसूली और पटवारी स्थानांतरण: ग्राम गुडु के ग्रामीणों ने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत राशि वसूली की शिकायत की और संबंधित हल्का पटवारी के स्थानांतरण की मांग की।
- अंत्योदय राशन कार्ड और विधवा पेंशन: कौहाकुंडा की मोहरमती ने अंत्योदय राशन कार्ड और विधवा पेंशन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।
अपर कलेक्टर टोप्पो ने सभी प्राप्त आवेदनों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे मामलों की शीघ्र जांच करें और नियमानुसार समय-सीमा में उनका निराकरण करें। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप प्रत्येक आवेदन का विधिसम्मत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चंद्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।






