Sarangarh News: माइक्रो फाइनेंस कंपनी में धोखाधड़ी का फरार आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सरिया पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी के मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी जगन्नाथ नायक को मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश के बाद हुई है।
क्या है पूरा मामला?
मामला 9 मार्च 2024 का है, जब स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड के शाखा प्रबंधक लक्ष्मी नारायण सिदार ने सरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि कंपनी के कर्मचारी जगन्नाथ नायक और रेशम सेठ ने 15 ग्राहकों से ली गई ₹3,22,052 की किश्त राशि को कंपनी में जमा न कर धोखाधड़ी करते हुए गबन कर लिया और फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
प्रार्थी की शिकायत के आधार पर, आरोपी जगन्नाथ नायक (निवासी खैरमाल, थाना सरायपाली, जिला महासमुंद) और रेशम सेठ (निवासी दुलारपाली, थाना सरायपाली, जिला महासमुंद) के खिलाफ थाना सरिया में अपराध क्रमांक 51/2024, धारा 420, 409, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही जगन्नाथ नायक फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी प्रमोद यादव के कुशल नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान, पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जगन्नाथ नायक मुंबई में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही एक टीम मुंबई के लिए रवाना की गई, जिसने जगन्नाथ नायक (उम्र 24 वर्ष, पिता दुबराज नायक, निवासी खैरमाल, थाना सरायपाली, जिला महासमुंद) को धर दबोचा।
आगे की कार्यवाही
मुंबई से लाए जाने के बाद, पूछताछ में आरोपी जगन्नाथ नायक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, ASI मोतीलाल डनसेना, प्र.आर. टीकाराम पटेल, सुरेंद्र सिदार, भुवनेश्वर पंडा, आर. राम पटेल, राजेश नारंग, साइबर सेल प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अब मामले के दूसरे आरोपी रेशम सेठ की तलाश में जुट गई है। इस गिरफ्तारी से माइक्रो फाइनेंस कंपनियों में होने वाली धोखाधड़ी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।






