Raigarh News: ट्रेलर की चपेट में आकर युवक की मौत, एक अन्य गंभीर, मामले की जांच में जुटी

रायगढ़। तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक पर जा रहे दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थानांतर्गत टुरकुमुड़ा निवासी गणेश दास महंत अपने साथी पीताम्बर सिदार के साथ शनिवार की रात को तकरीबन साढ़े 9 बजे घूमते हुए छातामुड़ा शराब भट्ठी के सामने पहुंचे थे और रायगढ़-सारंगढ़ मेनरोड के डिवाईडर में बैठे थे। वहीं कुछ देर बाद जैसे ही वे वापस टुरकूमुड़ा वापस जाने लगे इसी दौरान रायगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक ओडी 16 एम 8928) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों युवकों को ठोकर मार दिया। ट्रेलर की ठोकर से गणेश दास महंत को गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं पीताम्बर सिदार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
आस पास के लोगों ने तत्काल दोनों को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल पहुंचाया जहां पीताम्बर दास को भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना पर जुटमिल पुलिस ने गणेश दास महंत के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है तथा ट्रेलर चालक के विरूद्ध जुर्म दर्ज करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






