अंबिकापुर में महिला पर दिनदहाड़े चाकू से हमला, युवक ने किए कई वार, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में एक युवक ने महिला पर दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ देर के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. वारदात के आरोपी मौके से फरार हो गया, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की दी है.
जानकारी के अनुसार, घटना शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुई. चोपड़ापारा काली मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर एक महिला काम करती है. गुरुवार को एक युवक पंप पर पहुंचा और अचानक महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में लहूलुहान हुई महिला जमीन पर गिर गई और पंप पर अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल महिला को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद चाकू छोड़कर मौके से फरार हो गया. लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि चाकूबाजी की यह घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
लगातार बढ़ रही हैं घटनाएं
त्योहार के मौके पर शहर में दिनदहाड़े हुई महिला की हत्या ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.