Raigarh News: चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर को थाने का सौंपा

रायगढ़। शहर के राजीव नगर क्षेत्र में स्थित चाय दुकान में चोरी करते एक नाबालिग को पकड़कर कुछ लोगों ने उसे खंबे से बांधकर बेल्ट और बेसबाॅल से जमकर उसकी पिटाई कर दी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही महासमुंद जिले में इसी तरह चोरी के आरोप में दलित युवक की बर्बर पिटाई के बाद युवक की मौत हो चुकी है। कोतवाली पुलिस को इस मामले में सही तरह से संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की जरूरत है।
मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में जिस किशोर को स्थानीय दबंगों द्वारा खंबे से बांधकर बेल्ट और बेसबाॅल के साथ मारपीट की गई उस आरोपी को पुलिस ने दुकान मालिक की सूचना पर गिरफ्तार भी कर लिया गया है। किंतु पुलिस के गिरफ्तार करने के पहले क्षेत्र के दो से तीन स्थानीय दबंगों ने उक्त आरोपी किशोर को बेहद बेरहमी से मारा गया था जिस पर अब तक कोतवाली पुलिस द्वारा स्वस्फूर्त संज्ञान में लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि नाबालिग किशोर के चेहरे पर मुक्के के ताबड़तोड़ हमले से हुए जख्मों से भी स्पष्ट पता चल रहा है कि पुलिस को सौंपने के पूर्व आरोपी नाबालिग किशोर के साथ बेहद अमानवीय ढंग से क्रूरता बरती गई थी जिसकी औपचारिक पुष्टि नाबालिग किशोर के डॉक्टरी मुलाहिजा से भी हो जायेगी।
हमारे संवाददाता ने कथित चोरी के आरोपी किशोर के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट करने के मामले में कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी को फोन लगाया तो उनका फोन ही नही उठा वहीं इस संबंध में कोतवाली के एक अन्य अधिकारी ऐनु देवांगन से चर्चा करने पर उन्होंने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कथित चोर के द्वारा इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई है, अगर उसकी ओर से रिपोर्ट होती है तो डाक्टरी मुलाहिजा पश्चात संबंधित आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






