रायगढ़

Raigarh News: रायगढ़ में घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रेलर, बची दो की जान, नाराज लोगों ने किया चक्कजाम

रायगढ़। रायगढ़ जिले में बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसा। इस दौरान घर में सो रहे दो लोगों की बाल-बाल जान बच सकी। घटना से आक्रोशित गांव के ग्रामीणों ने रात से चक्काजाम शुरू कर दिया जो आज दोपहर मुआवजे की रकम मिलने के बाद ही समाप्त हुआ। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झिंकाबहाल गांव में बीती रात 1 बजे के आसपास तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 0828 सड़क किनारे स्थित समारू राम ओगरे के मकान में जा घुसा इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ घर में सो रहा था। अचानक घटी इस घटना के बाद से वह बुरी तरह दहशत में आ गया और बाल-बाल उन दोनों की जान बच सकी। इस घटना के बाद से गांव के ग्रामीणों ने रात में ही मुआवजे की मांग को लेकर सड़क में उतरकर चक्काजाम शुरू कर दिया जिससे इस मार्ग में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। गांव के ग्रामीणों का कहना था कि वाहन चालको के लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है।चक्काजाम की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस के अलावा ट्रेलर मालिक संघ के अध्यक्ष दयानंद पटनायक आज सुबह मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाकारी वाहन मालिक से चर्चा उपरांत पीड़ित को मुआवजे की रकम दिलाया गया तब जाकर गांव के ग्रामीणांे ने आज दोपहर 2 बजे के आसपास चक्काजाम समाप्त किया।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button