Raigarh: प्रेम का रंग गरबा के संग रुक्मिणी विहार में गरबा उत्सव का शानदार आयोजन, मधुर भक्ति गीतों संग मस्त थिरकीं श्रद्धालु महिलाएँ

रायगढ़। शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व में पूरे नौ दिनों तक शहर में बेहद आध्यात्मिक खुशी का माहौल रहा। माता जगतजननी के भक्तों ने मंदिरों में, अपने घर में और सार्वजनिक स्थानों में माता भवानी की भव्य पंडाल बनाकर और मनभावन प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा व भक्ति से पूजा अर्चना की जिससे पूरे नौ दिनों तक पूरे शहर में रौनक रही ।वहीं आध्यात्मिक ऐसे पुनीत माहौल में शहर के रुक्मिणी विहार की श्रद्धालु महिलाओं व युवतियों ने भी विगत 27 सितंबर शनिवार को रूकमणि विहार स्थित मंदिर प्रांगण में रास गरबा का शानदार आयोजन किया।इस आयोजन पर कॉलोनी की युवतियों व महिलाओं ने गरबा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धजकर सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सपरिवार पारिवारिक माहौल में गरबा का आनंद लेते हुए माता रानी को रिझाया। जिसकी खुशियाँ देखते ही बनी। वहीं रास गरबा के भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति की सभी सदस्यों का बेहद सराहनीय योगदान रहा व सभी ने इस आयोजन की सराहना की।