Raigarh News: रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल में एक मादा हाथी ने एक बच्चे को जन्म दिया है। यह सुखद घटना बुधवार सुबह करीब 3 बजे बाकारूमा रेंज के धवराभांठा बीट के जंगल में हुई। इस नए मेहमान के आने के बाद वन विभाग ड्रोन कैमरे से इस परिवार की लगातार निगरानी कर रहा है।
कैसे मिली जानकारी?
सुबह जब वन विभाग की ट्रैकिंग टीम गश्त कर रही थी, तो उन्हें जंगल के कक्ष क्रमांक 107 में खून के निशान और बच्चे के जन्म के बाद की झिल्ली मिली। इन निशानों से टीम समझ गई कि 12 हाथियों के झुंड में किसी मादा हाथी ने बच्चे को जन्म दिया है।
जानकारी की पुष्टि के लिए, वन विभाग ने तुरंत ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया। ड्रोन की तस्वीरों में साफ देखा गया कि अब झुंड में कुल 13 हाथी हैं, जिनमें एक नवजात शिशु भी शामिल है। इसके बाद, एसडीओ मकरलाल सिदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
वन विभाग ने बताया कि इसी इलाके के पास, कक्ष क्रमांक 106 में 27 हाथियों का एक और झुंड घूम रहा है। विभाग दोनों झुंडों पर कड़ी नजर रख रहा है ताकि नन्हे हाथी और उसकी मां की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।